सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer News: RPSC Exam Scam Exposed, Accused Arrested for Appearing as Dummy Candidate

Ajmer News: शिक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े का खुलासा, 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, 18 माह से था फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Sat, 20 Dec 2025 04:36 PM IST
सार

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच हजार के एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 10 लाख रुपये लेकर किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा दी थी।

विज्ञापन
Ajmer News: RPSC Exam Scam Exposed, Accused Arrested for Appearing as Dummy Candidate
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलाने के मामले में जिला स्पेशल टीम और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी करीब 18 महीने से फरार चल रहा था और लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

Trending Videos


एडिशनल एसपी गणेशाराम चौधरी ने बताया कि 30 अप्रैल 2023 को आयोजित वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति द्वारा परीक्षा देने की शिकायत सामने आई थी। जांच में स्पष्ट हुआ कि यह कोई साधारण गलती नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से किया गया फर्जीवाड़ा था, जिसमें कई लोग शामिल थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर गहन जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Rajasthan Board Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित, 12 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, परीक्षा केंद्र से जुड़े दस्तावेज, फोटो मिलान और गवाहों के बयान जुटाए गए। इसके आधार पर पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी लंबे समय से फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जिलों में दबिश दी गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। लगातार प्रयासों के बाद 19 दिसंबर को पुलिस ने फरार आरोपी को दबोच लिया। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 10 लाख रुपए लेकर किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा दी थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हुक्माराम पुत्र पन्नाराम जाट (31) निवासी जालौर के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुंगरी, जिला जालौर में व्याख्याता के पद पर कार्यरत था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह बैठकर परीक्षा दी थी, जिससे चयन प्रक्रिया प्रभावित हुई।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed