सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer News: Ships of Desert Camels Add Charm to Pushkar Fair, Traders and Buyers Arrive from All Over Country

Ajmer News: पुष्कर मेले में रेगिस्तान के जहाज ऊंटों की रौनक, देशभर से पहुंचे व्यापारी और खरीदार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर/पुष्कर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Sat, 25 Oct 2025 08:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Pushkar Fair 2025: अजमेर के पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पशु मेले की रौनक चरम पर है। देशभर से आए पशुपालक अपने ऊंट बेच रहे हैं, जबकि खरीदार उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं। परंपरा, व्यापार और संस्कृति का यह संगम राजस्थान की जीवंत पहचान बन चुका है।
 

Ajmer News: Ships of Desert Camels Add Charm to Pushkar Fair, Traders and Buyers Arrive from All Over Country
पुष्कर मेले में ऊंटों ने बढ़ाई रौनक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय पशु मेले की रौनक पूरे शबाब पर है। देश-विदेश से आए सैलानियों के बीच रेगिस्तान के जहाज ऊंटों की मौजूदगी इस पारंपरिक मेले का प्रमुख आकर्षण बनी हुई है। मेले की शुरुआत से पहले ही ऊंटों की आवक शुरू हो चुकी थी, जो अब लगातार बढ़ती जा रही है। देशभर के पशुपालक और व्यापारी अपने ऊंटों को बेचने पहुंचे हैं, वहीं खरीदार भी पूरे उत्साह के साथ ऊंट खरीदने आ रहे हैं।


 
 

Ajmer News: Ships of Desert Camels Add Charm to Pushkar Fair, Traders and Buyers Arrive from All Over Country
पुष्कर मेले की शुरुआत से ऊंटों की आवक जारी - फोटो : अमर उजाला

जैसलमेर के पशुपालक बोले- ऊंट हमारी पहचान हैं
जैसलमेर से आए पशुपालक आलम खां पिछले 10 से 15 वर्षों से पुष्कर मेले में नियमित रूप से भाग ले रहे हैं। इस बार वे 10 ऊंट लेकर पहुंचे, जिनमें से 8 ऊंट बिक चुके हैं। आलम खां ने बताया कि उनके ऊंट शांत स्वभाव और उत्तम नस्ल के हैं, न तो किसी को काटते हैं और न ही आक्रामक होते हैं। उन्होंने कहा कि वे ऊंटों को 25 हजार से 40 हजार रुपये तक की कीमत में बेच रहे हैं। आलम ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना कर कहा कि पुष्कर मेला न केवल व्यापार का केंद्र है, बल्कि यह राजस्थान की संस्कृति और परंपरा का जश्न भी है।

यह भी पढ़ें- पुष्कर मेला 2025: एक करोड़ की घोड़ी ‘नगीना’ बनी आकर्षण का केंद्र, चाल और कद-काठी पर मुग्ध हुए पशुप्रेमी
 

विज्ञापन
विज्ञापन

Ajmer News: Ships of Desert Camels Add Charm to Pushkar Fair, Traders and Buyers Arrive from All Over Country
उन्नत नस्ल से तय हो रही ऊंटों की कीमत - फोटो : अमर उजाला

देशभर से पहुंचे खरीदार, ऊंटों की नस्ल और स्वभाव से तय होती कीमत
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से आए खरीदार राकेश हर साल इस मेले में ऊंट और घोड़े खरीदने आते हैं। इस बार उन्होंने सांचौर नस्ल के दो ऊंट खरीदे हैं, जिन्हें वे शादी समारोहों में उपयोग करेंगे। राकेश ने बताया कि पुष्कर मेला व्यापार के साथ-साथ संस्कृति और लोकपरंपरा का अनूठा संगम है। उन्होंने कहा कि ऊंटों की कीमत उनके नस्ल, स्वभाव और उपयोगिता के अनुसार तय होती है।
 

Ajmer News: Ships of Desert Camels Add Charm to Pushkar Fair, Traders and Buyers Arrive from All Over Country
पुष्कर मेले में लगा तरह-तरह के ऊंटों का जमावड़ा - फोटो : अमर उजाला

परंपरा, संस्कृति और व्यापार का संगम
पुष्कर मेला न केवल पशु व्यापार का सबसे बड़ा मंच है, बल्कि यह राजस्थान की लोक संस्कृति, हस्तशिल्प और धार्मिक आस्था का भी प्रतीक है। ‘रेतीले धोरों पर सजे ऊंटों के काफिले, रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे पशुपालक और दूर-दराज से आए पर्यटकों की भीड़’ यह सब मिलकर पुष्कर मेले को एक जीवंत सांस्कृतिक उत्सव बना देते हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से पेयजल, आवास, सुरक्षा और चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे पशुपालक और खरीदार दोनों को सुविधा हो रही है।


यह भी पढ़ें- Rajasthan: सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगने वाला रामवतार चौथी फेल, आठ साल तक बेचा जूस; हेराफेरी से कमाए करोड़ों

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed