सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   Alwar police caught two notorious cow smugglers

Alwar News:  गौ-तस्करों चला पुलिस का हथौड़ा, हजारों के इनामी आरोपी हुए गिरफ्तार; लंबे समय से चल रही थी तलाश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Thu, 04 Sep 2025 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Alwar Crime News: गौ-तस्करों पर कार्रवाई की गई है। अलवर पुलिस ने दो इनामी गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, इन आरोपियों पर 11 केस दर्ज हैं। पांच-पांच हजार रुपये के इनामी हैं, पकड़े गए आरोपी। 

Alwar police caught two notorious cow smugglers
Crime - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलवर की शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने दो और इनामी गौ-तस्करों को पकड़ा है। इन दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इससे पहले इनके एक साथी सेकुल मेव को पकड़ा था, जिस पर भी पाँच हजार रुपये का इनाम था। इन तस्करों पर गौतस्करी के अनेक मामले लंबित हैं। अकेले सेकुल पर करीब ग्यारह मुकदमे गौ-तस्करी के फिलहाल चल रहे हैं।

loader
Trending Videos

शिवाजी पार्क थाना पुलिस को मिली सफलता
अलवर पुलिस ने सहायक पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक अंगद शर्मा के निकटतम सुपरविजन में आरोपियों मुफ़ी उर्फ बूचा और अमीन उर्फ मोला को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आपस में भाई हैं। इन आरोपियों को शहर की शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने पकड़ा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस के अनुसार, 17 अगस्त को पांच-छह गौतस्करों द्वारा शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के गणपति विहार से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी में गायों को भरने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब गणपति विहार पहुंची तो गौ-तस्करों ने उल्टा पुलिस पर ही पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। बाद में ये गौ-तस्कर पुलिस से बचने के लिए वहां से भाग खड़े हुए।

बोलेरो पिकअप जब्त
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो पिकअप को जब्त कर लिया, जिसमें एक गाय भी मिली। इससे पहले इन गौ-तस्करों ने वहाँ गश्त कर रहे पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और उन्हें कुचलने की कोशिश की। जब पुलिस वालों ने गोली चलाने की चेतावनी दी, तो इन गौ तस्करों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया और वहाँ से भाग निकले।

ये भी पढ़ें- Delhi Flood News: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात के बीच अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं से की ये अपील

गौ-तस्करों के बारे में पूछताछ शुरू की

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इन गौतस्करों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन सभी गौतस्कर वहां से भाग निकले। बाद में पिछले गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेकुल को पकड़ा और उससे बाकी गौ-तस्करों के बारे में पूछताछ शुरू की, जो मौके से उसके साथ ही भाग गए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने दबिश देकर इन दोनों गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कुख्यात गौतस्कर हैं और इनके खिलाफ गौतस्करी के अनेक मामले पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने मौके से भागे अन्य गौ-तस्करों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी भी करवाई थी, लेकिन वे हाथ नहीं लग सके और नाकेबंदी से पहले ही वहाँ से निकल भागे।

ये भी पढ़ें- GST 2.0: कृषि इनपुट व डेयरी उत्पादों पर जीएसटी में कटौती किसानों के लिए दिवाली गिफ्ट, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed