सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   badoada mew priya seth hanuman prasad parole wedding where is the marriage held jaipur

Rajasthan: जयपुर में होगी शादी लेकिन..., वायरल होते ही बदला रूट, बड़ौदा से गायब हुआ प्रिया सेठ का परिवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Fri, 23 Jan 2026 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार

अलवर के बड़ौदा मेव कस्बे में उम्रकैद की सजा काट रहे प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद की शादी चर्चा में है। दोनों को हाईकोर्ट के आदेश पर पैरोल मिली है और मीडिया में खबर वायरल होने के बाद परिवार जयपुर जाकर शादी करने की चर्चा है।

badoada mew priya seth hanuman prasad parole wedding where is the marriage held jaipur
कहां होगी प्रिया-हनुमान की शादी? - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलवर जिले के बड़ौदा मेव कस्बे में आज अचानक एक शादी समारोह की खबर ने सुर्खियां बटोर ली। बड़ौदामेव के होली चौक मोहल्ले में उम्र कैद की सजा काट रहे प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद आज विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। यह वही घर है जहां हनुमान प्रसाद का परिवार रहता है। हाईकोर्ट के निर्देश पर दोनों को पैरोल मिली है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों ही हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। आज दोनों की शादी होनी थी, लेकिन मीडिया में खबर वायरल होने के बाद दोनों परिवार बड़ौदा से कहीं दूर चले गए। बताया जा रहा है कि वे जयपुर में जाकर शादी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों परिवार किस स्थान पर शादी कर रहे हैं।
Trending Videos


प्रिया सेठ की हत्या की कहानी: प्रेमजाल, फिर फिरौती और हत्या

पाली जिले की रहने वाली प्रिया सेठ ने अपने प्रेमी दीक्षांत कामरा का कर्ज चुकाने के लिए झोटवाड़ा के रहने वाले दुष्यंत शर्मा को डेटिंग ऐप के जरिए प्रेमजाल में फंसाया था। साजिश के तहत 2 मई 2018 को उसने दुष्यंत को मिलने बुलाया और अपने बजाज नगर स्थित फ्लैट पर ले गई। फ्लैट पर उसके प्रेमी दीक्षांत और साथी लक्ष्य वालिया पहले से मौजूद थे। तीनों ने दुष्यंत को बंधक बना लिया और उसके पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पिता ने 3 लाख रुपये दुष्यंत के खाते में जमा कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


फिरौती के बाद दुष्यंत को छोड़ने पर पकड़े जाने के डर से तीनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। दुष्यंत की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया और शव को सूटकेस में बंद करके आमेर की पहाड़ियों में फेंक दिया। मृतक के पिता की FIR पर आमेर थाना पुलिस ने 3 मई 2018 को दुष्यंत का शव बरामद किया। 4 मई को पुलिस ने प्रिया, दीक्षांत और लक्ष्य वालिया को गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ी-लिखी परिवार की बेटी, गलत राह पर चली

पाली निवासी प्रिया सेठ एक पढ़े-लिखे परिवार से थी। उसके दादा प्रिंसिपल थे, पिता कॉलेज लेक्चरर और मां सरकारी स्कूल में टीचर थीं। दसवीं और बारहवीं में अच्छे अंक लाने पर माता-पिता ने उसे जयपुर पढ़ाई के लिए भेजा। वहीं वह गलत संगत में पड़ गई और एक पेजिंग गेस्ट हाउस में रहने लगी। महंगे शौक पूरे करने के लिए युवकों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया और पैसे ऐंठने के लिए वेबसाइट भी बना ली।

यहीं दौरान प्रिया की दोस्ती श्रीगंगानगर निवासी और मुंबई में मॉडलिंग करने वाले दीक्षांत कामरा से हुई और दोनों जयपुर में लिव-इन में रहने लगे। मृतक दुष्यंत ने प्रिया से डेटिंग ऐप के जरिए मुलाकात की थी और खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया था। प्रिया ने उसे करोड़पति बता कर प्रभावित होने के बाद बड़ी रकम ऐंठने की योजना बनाई और अपने प्रेमी दीक्षांत तथा लक्ष्य वालिया को इसमें शामिल किया। तीनों ने दुष्यंत की हत्या कर दी।

कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास

24 मई 2024 को जयपुर की कोर्ट ने प्रिया सेठ, दीक्षांत और लक्ष्य वालिया को हत्या का दोषी मानकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपी लक्ष्य वालिया के पिता का देहांत हो चुका है और वह अपनी मां की एकलौती संतान है। दूल्हा बनने जा रहे हनुमान प्रसाद ने 2 अक्टूबर 2017 की रात शिवाजी पार्क में ताइक्वांडो प्लेयर संतोष शर्मा के पति बनवारी लाल और उनके चार बच्चों की हत्या की थी। नींद की गोलियों से बेहोश कर चाकू से गला रेत दिया था। हत्या के बाद हनुमान ट्रेन से उदयपुर भाग गया था। उस वक्त वह फिजिकल टीचर की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने उसे दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में NFSA परिवारों को मिलेगी राहत, अनाज वितरण के लिए शुरू होंगे ग्रेन एटीएम

जांच में सामने आया था कि संतोष और हनुमान के बीच अफेयर था। उस समय संतोष हनुमान से 10 साल बड़ी थी और दोनों ही ताइक्वांडो जानते थे। प्रेम इतना बढ़ा कि दोनों ने शादी करने का मन भी बना लिया था। संतोष ने अपने पति और बच्चों को खत्म करने के लिए हनुमान को तैयार किया था। कोर्ट ने दोनों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

दोनों की उम्र और लिव-इन की कहानी

प्रिया सेठ 33 साल की है, जबकि हनुमान प्रसाद 32 साल के हैं। दोनों की शादी का कार्ड भी छपा है। जयपुर के ओपन जेल में सजा काट रहे हनुमान प्रसाद और प्रिया सेठ के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम कहानी शुरू हुई। बताया जा रहा है कि दोनों लगभग 6 महीने से लिव-इन में रह रहे हैं और अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed