Rajasthan Monsoon: दक्षिण-पश्चिमी मानसून की बारिश के साथ हुई एंट्री, पहले दिन 18 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, पूरे राजस्थान में मानसून छा जाने और एक्टिव होने में अभी दो से चार दिन का समय लगेगा। 26 से 28 जून तक राजस्थान में अच्छी बारिश होगी।
विस्तार
राजस्थान में मानसून की एंट्री हो गई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून का आज 25 जून को राजस्थान के कई जिलों में प्रवेश हो गया है। 18 जिलों में बारिश का अलर्ट पहले दिन जारी हुआ है। मॉनसून की उत्तरी सीमा वेरावल, वल्लभ विद्यानगर, उदयपुर, नारनौल, अंबाला और कटरा से होकर गुजर रही है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून की राजस्थान में एंट्री हो गई है। मौसम विभाग ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। फिलहाल कुछ ही जिलों में मॉनसून छाया है। इसलिए प्री-मानसून बारिश शुरू हो गई है। लेकिन अगले जो दो दिनों में मॉनसून गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ेगा। इसके लिए परिस्थिति अनुकूल हैं।
आज 18 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज जयपुर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर जिले में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश होगी और हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।
राजस्थान में मानसून आने की तारीख 24 जून निर्धारित है। इस मौसम विभाग को अंदेशा था कि मानसून एक-दो सप्ताह लेट आएगा और बारिश भी 92 फीसदी ही होगी। यानी कम बारिश वाला मानसून रहेगा। लेकिन पहले बिपरजॉय ने शानदार बारिश से प्रदेश को तर कर दिया। अब बंगाल की खाड़ी से चली अनुकूल हवाएं तेजी से मानसून को राजस्थान तक धकेल कर ले आईं।
अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मानसून ने पूर्व में भरतपुर और दक्षिण में कोटा-बूंदी-झालावाड़-बारां के रास्ते एंट्री की है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, धौलपुर में मानसून एक्टिव हो गया है। दक्षिणी राजस्थान में कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा जिलों में मानसून छा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, पूरे राजस्थान में मानसून छा जाने और एक्टिव होने में अभी दो से चार दिन का समय लगेगा। 26 से 28 जून तक राजस्थान में अच्छी बारिश होगी।
दक्षिण राजस्थान के आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने दक्षिण राजस्थान के आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले इनमें शामिल हैं। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में 26 से 28 जून तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
भीलवाड़ा मेनाल में बहा झरना
भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 91 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड
राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के 21 से ज्यादा जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीती रात को जयपुर और भीलवाड़ा में भी बारिश हुई। रविवार सुबह सीकर में भी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश कल भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 91 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई। जबकि अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर जिलों में भी बादल बरसे हैं।
किसानों ने खरीफ की बुआई की शुरू
मानसून की आहट लगने से पहले बिपरजॉय के समय से ही राजस्थान के ज्यादातर भागों में किसानों ने खरीफ की बुवाई शुरू कर दी। इसमें अब और तेजी आ गई है। बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंगफली और मूंग-मोठ की प्रदेश में सर्वाधिक फसलें इस दौरान बोई जाती हैं।
क्षेत्र - बारिश (मिलीमीटर)
जावजा (अजमेर) - 65
पुष्कर (अजमेर) - 62
अजमेर शहर - 40
श्रीनगर (अजमेर) - 37
कठूमर (अलवर) - 25
टपूकड़ा (अलवर) - 25
नगर (भरतपुर)- 85
कामां (भरतपुर) - 46
डीग (भरतपुर) - 36
मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) - 91
बिजौलिया (भीलवाड़ा) - 85
जैतपुरा (भीलवाड़ा)- 73
कोटड़ी (भीलवाड़ा) - 52
मेजा डेम (भीलवाड़ा) - 34
बूंदी शहर - 25
डूंगला (चित्तौड़गढ़) - 32
वागन डैम (चित्तौड़गढ़) - 25
बेजूपाड़ा (दौसा) - 42
रामगढ़ पचवाड़ा (दौसा) - 40
झालरापाटन (झालावाड़) - 36
खानपुर (झालावाड़)- 32
मलसीसर (झुंझुनूं) - 42
नवलगढ़ (झुंझुनूं) - 24
बिलाड़ा (जोधपुर) - 23
सपोटरा (करौली) - 24
लाडपुरा (कोटा) - 87
कोटा बैराज - 49
सुल्तानपुर (कोटा) - 30
डींगोद (कोटा) - 28
डेगाना (नागौर) - 25
मकराना (नागौर) - 24
गिरिनन्दा (पाली) - 65
छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़) - 28
गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) - 25
बामनवास (सवाई माधोपुर) - 24
कैर (सिरोही) - 27
मालपुरा (टोंक) - 47
नगर फोर्ट (टोंक)- 24
जयसमंद (उदयपुर) - 60
सलूंबर (उदयपुर) - 46
कोटड़ा (उदयपुर) - 23