{"_id":"6929ad9b6b4ab9c9db031947","slug":"daylight-robbery-at-gunpoint-in-alwar-solved-alwar-news-c-1-1-noi1339-3679002-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar Crime: महज 4 दिन में ज्वेलर्स लूटकांड का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय गिरोह का मास्टर माइंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar Crime: महज 4 दिन में ज्वेलर्स लूटकांड का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय गिरोह का मास्टर माइंड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: अलवर ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 08:48 PM IST
सार
शहर के तिजारा रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर में 22 नवंबर को दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि मामले में अन्तर्राज्यीय शातिर गिरोह के मुख्य सरगना सागर उर्फ संजय, निवासी इस्माइलपुर (जिला झज्जर, हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
परिवादी और ज्वेलर ने थाना शिवाजी पार्क में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान राधा ज्वेलर्स, आर्चिड गार्डन, तिजारा रोड पर स्थित है। 22 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे तीन बदमाश दुकान में घुसे। एक बदमाश ने ज्वेलर को धक्का देकर गिरा दिया और उसकी गर्दन पर धारदार दरांती रख दी। दूसरा बदमाश तिजोरी खोलकर दो डिब्बों में रखे सोने-चांदी के जेवरात निकालने लगा, जबकि तीसरा बदमाश पिस्तौल लेकर मुख्य दरवाजे पर खड़ा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लुटेरों ने 600 सोने की नथें, बालियां, 80 ग्राम सोना, मंगलसूत्र, अंगूठियां, चेन, टॉप्स, पेंडेंट, चांदी के जेवर और करीब एक लाख रुपये नकद लूट लिए। पूरी वारदात एक मिनट से भी कम समय में अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल सात विशेष टीमों का गठन किया। एडिशनल एसपी (मुख्यालय) शरण काम्बले, वृताधिकारी ग्रामीण शिवानी और वृताधिकारी उत्तर अंगद शर्मा की निगरानी में जांच शुरू की गई। डीएसटी टीम, साइबर सेल और मुखबिर नेटवर्क की मदद से तकनीकी इनपुट जुटाए गए। इन्हीं सुरागों के आधार पर मुख्य आरोपी सागर उर्फ संजय को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें: Jhalawar News: आवासीय स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, कार्यवाहक प्रिंसिपल और वार्डन एपीओ
पुलिस को इस कार्रवाई में डीसीपी बहादुरगढ़ (हरियाणा) का भी सहयोग मिला। जांच में सामने आया कि यह गिरोह हरियाणा और राजस्थान में कई लूट और चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। गिरोह के चार सदस्य पहले भी अलग-अलग मामलों में हरियाणा की जेल में बंद थे।
तीनों सदस्यों के जमानत पर छूटने के बाद उन्होंने अपने चौथे साथी की जमानत करवाने और पुराने कर्ज चुकाने के लिए दोबारा लूट की योजना बनाई। पुलिस के अनुसार आरोपी 22 नवंबर को ही अलवर पहुंचे और गूगल मैप की मदद से विभिन्न ज्वेलरी दुकानों की रेकी की। उन्हें तिजारा रोड स्थित राधा ज्वेलर्स आसान निशाना लगी और मात्र डेढ़ घंटे की तैयारी के बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया।
मुख्य आरोपी सागर उर्फ संजय की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश तेज कर चुकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूरा गिरोह बेनकाब कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन