{"_id":"692a6ee6a0820611b30aa241","slug":"alwar-land-dispute-firing-woman-killed-six-injured-mubarikpur-case-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: जमीन विवाद में गोलियों की गूंज! अलवर में महिला की मौत, छह लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: जमीन विवाद में गोलियों की गूंज! अलवर में महिला की मौत, छह लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 29 Nov 2025 12:51 PM IST
सार
अलवर जिले के नोगावा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में बड़ा झगड़ा हुआ। विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने खुलेआम फायरिंग की, जिसमें चरण सिंह की पत्नी दीपो बाई के जबड़े में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
जांच करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलवर जिले के नोगावा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर के रायसिख बॉस में जमीन विवाद को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक पक्ष के लोगों ने खुलेआम फायरिंग की। इस फायरिंग में गोली लगने से चरण सिंह की पत्नी दीपो बाई के जबड़े में गोली लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच लोगों को नोगावा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे गंभीर हालत में रेफर किया गया, लेकिन यह घायल अलवर के किस अस्पताल में ले जाया गया है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
इस मामले में मृतक महिला दीपो बाई के बेटे कुलदीप सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, तीन बीघा जमीन को लेकर जंगीर सिंह और उसके पक्ष के लोग लगातार धमकी दे रहे थे। आज सुबह करीब 20-25 लोग हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंचे और हमला कर दिया। ये सभी लोग लाठी-डंडों और बंदूकों से लैस थे और उन्होंने इन हथियारों का खुलकर उपयोग किया। इसी दौरान जंगीर सिंह ने बंदूक से फायर किया, जिससे दीपो बाई के जबड़े में गोली लग गई।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, बोले- SIR से घबराई कांग्रेस, मतदाता सूची का शुद्ध होना जरूरी
घटना के बाद पूरे गांव में भारी तनाव फैल गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए नोगावा, बगड़ तिराहा, रामगढ़ एमआईए और लक्ष्मणगढ़ थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। फिलहाल पूरे गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। उधर, पुलिस ने मृतक महिला दीपो बाई का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
Trending Videos
इस मामले में मृतक महिला दीपो बाई के बेटे कुलदीप सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, तीन बीघा जमीन को लेकर जंगीर सिंह और उसके पक्ष के लोग लगातार धमकी दे रहे थे। आज सुबह करीब 20-25 लोग हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंचे और हमला कर दिया। ये सभी लोग लाठी-डंडों और बंदूकों से लैस थे और उन्होंने इन हथियारों का खुलकर उपयोग किया। इसी दौरान जंगीर सिंह ने बंदूक से फायर किया, जिससे दीपो बाई के जबड़े में गोली लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, बोले- SIR से घबराई कांग्रेस, मतदाता सूची का शुद्ध होना जरूरी
घटना के बाद पूरे गांव में भारी तनाव फैल गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए नोगावा, बगड़ तिराहा, रामगढ़ एमआईए और लक्ष्मणगढ़ थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। फिलहाल पूरे गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। उधर, पुलिस ने मृतक महिला दीपो बाई का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन