सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   Alwar News: Police's big success in Cyber Sangram campaign, six thugs arrested for renting bank accounts

Alwar News: साइबर संग्राम अभियान में पुलिस की बड़ी सफलता, बैंक खातों को किराए पर देने वाले छह ठग गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Tue, 02 Sep 2025 10:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Alwar News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये आरोपी बैंक खातों को खरीदने, बेचने और किराए पर लेकर साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे। साइबर ठग इन खातों में ठगी की रकम जमा करवाते और फिर आरोपी कमीशन लेकर पैसा निकालते थे। पढ़ें पूरी खबर...।

Alwar News: Police's big success in Cyber Sangram campaign, six thugs arrested for renting bank accounts
मामले की जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलवर में वैशाली नगर थाना पुलिस ने साइबर संग्राम अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए छह शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बैंक खातों को किराए पर देकर साइबर ठगों की मदद करते थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में करीब 85 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

loader
Trending Videos

 
किराए पर लेते थे बैंक खाते, फिर निकलवाते थे ठगी की रकम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये आरोपी बैंक खातों को खरीदने, बेचने और किराए पर लेकर साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे। साइबर ठग इन खातों में ठगी की रकम जमा करवाते और फिर आरोपी कमीशन लेकर पैसा निकालते थे। इस तरह से ठगी की रकम का दोष खाताधारक पर ही आता और असली ठग बच निकलते।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
आरोपियों के पास से बरामद सामान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक और छह मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी लाखों रुपये लेकर बैंक खाते साइबर अपराधियों को किराए पर देते थे।

यह भी पढ़ें- Banswara News: दिल्ली में सात फेरों के बाद मिला धोखा, शादी का झांसा देकर ठगने वाली दुल्हन और दो एजेंट गिरफ्तार
 
बोलेरो से मिली थी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना
डीएसटी टीम को साइबर फ्रॉड से संबंधित सूचना मिली थी। इस आधार पर पुलिस टीम को जेएस फॉर लाइन के पीछे खाली जगह पर भेजा गया, जहां एक बोलेरो गाड़ी में छह लोग बैठे मिले। जांच के दौरान उनके मोबाइल फोन से संदिग्ध डिटेल सामने आई। पुलिस ने इन्हें थाने लाकर मोबाइल नंबर और खातों की जानकारी साइबर पोर्टल पर चेक की, जिससे उनकी ठगी की असलियत उजागर हो गई।
 
साइबर संग्राम अभियान का असर
एसपी के निर्देश पर अलवर जिले में चल रहे साइबर संग्राम अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि इस अभियान में अब तक कई बड़ी कार्रवाइयां की जा चुकी हैं। बीते दिन भी बगड़ पुलिस ने साहड़ोली से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: खाद्य मंत्री के गृह जिले में नकली घी फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार; केमिकल और मशीनें बरामद


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed