{"_id":"67aa05ed9a6091db7a0f66d6","slug":"banswara-news-police-foiled-the-conspiracy-to-extort-money-from-people-in-the-name-of-lawrence-gang-2025-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara: लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली की साजिश पुलिस ने की नाकाम, निशाने पर थे ज्वेलर और स्कूल संचालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara: लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली की साजिश पुलिस ने की नाकाम, निशाने पर थे ज्वेलर और स्कूल संचालक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 10 Feb 2025 08:15 PM IST
सार
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले न्यू लुक स्कूल के मालिक दीप कोठारी की रेकी की और फिर लॉरेंस के नाम से फिरौती मांगने की योजना बनाई। हालांकि, फायरिंग करने का मौका नहीं मिला
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांसवाड़ा पुलिस ने प्रतिष्ठित लोगों की रेकी कर उनसे लॉरेंस गैंग के नाम पर अवैध रूप से वसूली करने के प्रयास को अंजाम देने से पहले पहले ही योजना का भंडाफोड़ कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। यह खुलासा कुछ समय पूर्व शहर में एक महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हुआ है। जिन प्रतिष्ठित लोगों को निशाना बनाया जाना था, उसमें एक निजी स्कूल का संचालक और दूसरा स्वर्ण आभूषण का व्यापारी है।
Trending Videos
पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि शहर के अगरपुरा क्षेत्र में कुछ समय पहले नंदा नामक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बतौर जांच अधिकारी वह आरोपी दीपक भाटिया निवासी शास्त्री नगर न्यू हाउसिंग बोर्ड हाल लेक्चरार कॉलोनी आदित्य गेलेक्सी बांसवाड़ा से पूछताछ कर रहे थे। इसमें दीपक ने बताया कि नंदा को अजय भोई ने जिस पिस्टल से गोली मारी थी, वह पिस्टल उसी ने अजय को दी थी। जबकि उस पिस्टल से न्यू लुक स्कूल लोधा के मालिक दीप कोठारी पर फायर करना था। नंदा और अजय सास व दामाद थे। अजय द्वारा नंदा पर गोली चलाने की जानकारी मिलने पर अरिहंत विहार अगरपुरा निवासी प्रतीक शर्मा के कहने पर वह अपनी पत्नी को लेकर फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोस्त ने दी थी पिस्टल
दीपक ने पूछताछ में बताया कि प्रतीक शर्मा मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का रहने वाला है। काम के सिलसिले में उससे पहचान हुई थी। जिस पिस्टल से नंदा की हत्या की गई, वह पिस्टल भी प्रतीक शर्मा ने ही दी थी। उसने बताया कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में प्रतीक मध्य प्रदेश के दो युवकों को रणजीत और देवेंद्र को लेकर आया। तीनों ने उसे समाई माता की पहाड़ी पर बुलाकर कहा कि अजय से बात कर ले। न्यू लुक स्कूल के मालिक दीप कोठारी पर फायर करने हैं। एक बार यह काम हो जाने पर और बड़ी-बड़ी फर्म के मालिकों से वसूली लेनी है। इसके लिए प्रतीक ने बांसवाड़ा में मकान बनाकर देने का भी वादा किया, जिससे वह लालच में आ गया।
रेकी की, लॉरेंस के नाम से कॉल करने की योजना
पूछताछ में उसने बताया कि प्रतीक शर्मा ने न्यू लुक स्कूल जाकर दीप कोठारी की गाड़ी का फोटो लिया। उसकी रेकी की और कहा कि अजय से फायर करवाने के बाद वह नेपाल से लॉरेंस किंग के नाम से कॉल करवा देंगे। एक-दो करोड़ रुपये की वसूली करने के बाद वे अन्य लोगों को भी निशाना बनाएंगे। इस योजना को बनाने के बाद प्रतीक और उसके दोस्त मध्य प्रदेश चले गए।
नहीं मिल पाया मौका
भाटिया ने पुलिस को बताया कि योजना के मुताबिक उसने अजय भोई व मितराज सिंह चन्द्रावत निवासी कालिकामाता को इस्टाग्राम से सम्पर्क कर योजना बताई। अजय ने फायर करने के तीन लाख रुपये मांगे। प्रतीक से बात कर हामी भरने के बाद उसे इंदौर बुलाकर पिस्टल और 8 कारतूस दिए। जो उसने बांसवाड़ा जाकर अजय को दे दिए। अजय ने बांसवाड़ा डूंगरपुर मार्ग पर लोधा के समीप कोठारी पर फायर करने के लिए इंतजार भी किया लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। बाद में अजय ने अपनी सास पर गोली चला दी। जिस पर वह अपनी पत्नी के साथ गोरखपुर लखनऊ होता हुआ नेपाल चला गया। इन सभी स्थानों पर रहने और ठहरने के लिए खर्च प्रतीक ने दिया भाटिया ने बताया कि कोठारी वाला काम पूरा होने पर उनका अगला निशाना शहर के स्वर्ण आभूषण व्यापारी पीएम गोल्ड के मालिक थे।
इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज
दीपक की पूछताछ के बाद नंदा हत्या प्रकरण में गिरफ्तार अजय ने बताया कि दीपक ने मुझे कोठारी पर फायर करने के लिए पांच लाख रूपया देना तय किया था।एडवांस 15 हजार रूपये दिए। वह सोयम व भाविक वैष्णव को अपने साथ लेकर गया। कोठारी के नहीं मिलने पर उसने पारिवारिक विवाद के चलते नंदा की हत्या कर दी। आरोपियों ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। इस पूछताछ के बाद पुलिस उप अधीक्षक मीणा की रिपोर्ट पर प्रतीक शर्मा, रणजीत, देवेन्द्र, अजय भोई, दीपक भाटिया, मीतराज सिंह, सोयम, भाविक वैष्णव के विरुद्ध बीएनएस की धारा 55 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।