सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Banswara News: Dead rat found in food items fungus found in plates pathetic condition of hostel 8 children ill

Rajasthan News: भोजन सामग्री में मरा चूहा तो प्लेटों में मिला फंगस, हॉस्टल के दयनीय हालात; 8 बच्चे गंभीर बीमार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 16 Sep 2025 08:35 PM IST
विज्ञापन
सार

Banswara News: डूंगरपुर के संतपॉल हॉस्टल से परेशान करने वाली अनियमितताएं सामने आईं, अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इसे लेकर उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वहीं, बच्चों ने आरोप लगाया कि उन्हें कीड़े वाला खाना दिया जाता है।

Banswara News: Dead rat found in food items fungus found in plates pathetic condition of hostel 8 children ill
बांसवाड़ा के निजी स्कूल हॉस्टल से सामने आईं हैरान करने वाली अनियमितताएं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांसवाड़ा के डूंगरपुर शहर के पातेला क्षेत्र स्थित संतपॉल स्कूल हॉस्टल में अनियमितताओं का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को शिक्षा और चिकित्सा विभाग की टीम ने जब मौके पर जांच की, तो हॉस्टल में जगह-जगह गंदगी के ढेर मिले, भोजन सामग्री में मरा हुआ चूहा पाया गया और बच्चों की प्लेटों तक पर फंगस जमी हुई थी। इस बीच 8 बच्चे गंभीर रूप से बीमार मिले, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे घटनाक्रम से शहर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग हॉस्टल के बाहर एकत्र होकर हंगामा करने लगे।

loader
Ravi

 
शिक्षा व चिकित्सा विभाग की टीम ने की जांच
शिकायतों के आधार पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़लाल डामोर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल यादव, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राहुल जैन और डीपीएम डॉ. मनीष शर्मा की टीम मंगलवार अपराह्न हॉस्टल पहुंची। निरीक्षण में पाया गया कि कमरों में गंदगी फैली हुई थी। बच्चों के बिस्तर और खाने की प्लेटें फंगस से भरी पड़ी थीं। पौष्टिक आहार की व्यवस्था तो दूर, बच्चों को कीड़े वाला खाना तक परोसा जा रहा था। हॉस्टल में न पर्याप्त रोशनी थी और न ही पंखे लगे हुए थे, जिससे बच्चों की स्थिति और खराब हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन



 
बुखार में तपते मिले बच्चे
टीम ने जब बच्चों के कमरों का निरीक्षण किया तो कई बच्चे दिन में भी रजाई ओढ़कर सोते मिले। जांच करने पर वे बुखार से तप रहे थे। कुल 8 बच्चे बीमार मिले, जिनमें दो छात्राएं भी शामिल थीं। बीसीएमओ डॉ. राहुल जैन ने तुरंत प्राथमिक इलाज कर उन्हें जिला अस्पताल भेजा। अन्य बच्चों की जांच कर दवाइयां दी गईं। बच्चों ने अधिकारियों को यह भी बताया कि उन्हें डंडे से मारा जाता है। इस पर कोतवाली थानाप्रभारी शैलेन्द्र सिंह और बाल कल्याण समिति के सदस्यों को मौके पर बुलाया गया। उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात देखकर कड़ी नाराजगी जताई।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: उदयपुर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़ी कार्रवाई, दो संदिग्ध डमी अभ्यर्थी पकड़े गए
 
रसोईघर से मिला मरा चूहा, गंदा पानी भी मिला
निरीक्षण के दौरान सबसे भयावह स्थिति हॉस्टल के किचन में देखने को मिली। वहां गंदगी का अंबार था। खाद्य सामग्री के बीच से मरा हुआ चूहा मिला। बर्तन और प्लेटें गंदी थीं और उन पर फंगस जमी हुई थी। पानी की टंकी में सड़ा हुआ, हरा पड़ा पानी मिला, जिससे बदबू आ रही थी। बच्चों ने अधिकारियों को शिकायत की कि उन्हें कीड़े वाला खाना दिया जाता है।


 
वार्डन और प्रिंसिपल को पाबंद किया गया
जांच टीम ने तत्काल स्कूल प्रिंसिपल और हॉस्टल वार्डन को बुलाया और उन्हें सभी व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग ने मौके से भोजन सामग्री के नमूने लिए हैं। अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025: अलवर में पकड़ी गई धौलपुर की अभ्यर्थी, जून में सहेली की जगह दे चुकी थी परीक्षा


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed