सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Banswara News: CM Announces Atal Gyan Kendras at Gram Panchayat HQs to Support Rural Youth Education

Banswara: मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, ग्रामीण युवाओं के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर खुलेंगे अटल ज्ञान केंद्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Sat, 20 Dec 2025 06:39 PM IST
सार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे ग्रामीण युवाओं के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अटल ज्ञान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो काम पांच साल में नहीं कर पाई वर्तमान सरकार ने दो साल में कर दिखाया।

विज्ञापन
Banswara News: CM Announces Atal Gyan Kendras at Gram Panchayat HQs to Support Rural Youth Education
बांसवाड़ा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री बांसवाड़ा में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने अपने संकल्प पत्र के करीब 70 प्रतिशत कार्य पूरे कर लिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार जो कार्य पांच वर्षों में नहीं कर पाई, उन्हें वर्तमान सरकार ने दो वर्षों में पूरा कर दिखाया है। बिजली, पानी और रोजगार के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है।  पिछले दो वर्षों में राज्य में एक भी पेपर लीक की घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि  सभी को मिलकर राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने में योगदान देना होगा।

Trending Videos


मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता और भाग्य विधाता होते हैं। उन्होंने चाणक्य का उल्लेख करते हुए कहा कि निर्माण और विनाश दोनों शिक्षक की गोद में पलते हैं। शिक्षक आने वाली पीढ़ी को संस्कार, विचार और भारतीय संस्कृति के उच्च मूल्य सिखाते हैं। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और देश को दिशा देने की क्षमता शिक्षकों में है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई नई शिक्षा नीति यह सुनिश्चित करती है कि देश के हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचे। यह नीति कौशल विकास के साथ दक्ष नागरिक तैयार करने पर केंद्रित है, जिसमें शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद और डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के उत्थान का सबसे सशक्त माध्यम है, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग के लिए।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'महात्मा गांधी के राम के नाम पर बिल, इससे बेहतर क्या हो सकता है', कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब-जब समाज में बड़ा बदलाव आया है, उसका नेतृत्व शिक्षकों और गुरुओं ने किया है। शिक्षक संघ की ओर से जो मांगें रखी गई हैं, उन्हें सरकार पूरा करेगी। अधिवेशन से निकलने वाले विचार नई नीतियों के निर्माण में सहायक होंगे। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि विद्यालयों से विद्यार्थी स्वाभिमानी और देशभक्त बनकर निकलें।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने वागड़ क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों और महापुरुषों का स्मरण किया। कार्यक्रम में टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायणलाल गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा, प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा, संयोजक ऋषिन चौबीसा, दिनेश मईड़ा सहित अनेक पदाधिकारी मंचासीन रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed