सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Banswara News: Murder Accused Roamed in Women’s Clothes to Evade Arrest, Police Nab Three

Banswara News: गिरफ्तारी से बचने के लिए लड़कियों के कपड़े पहनकर घूम रहे थे हत्यारे, पुलिस ने तीन को धर दबोचा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: प्रिया वर्मा Updated Mon, 27 Oct 2025 08:54 AM IST
सार

मौज-मस्ती, शराब पार्टी और पॉवर बाइक में पेट्रोल डलवाने के पैसों की पूर्ति के लिए युवक पर चाकू से हमला कर उसे मार डालने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस से बचने के लिए लड़की बनकर घूम रहे थे हत्यारे।

विज्ञापन
Banswara News: Murder Accused Roamed in Women’s Clothes to Evade Arrest, Police Nab Three
गिरफ्तारी से बचने के लिए लड़की बनकर घूम रहे थे बदमाश - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डूंगरपुर में पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को डिटेन किया गया है। आरोपियों ने हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए लड़कियों के कपड़े पहनकर घूमना शुरू कर दिया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सोशल मीडिया पर  007 शूटर, राइडर, रफ्तार और अपराधी गैंग के नाम से अकाउंट बनाकर डराने वाले वीडियो पोस्ट करते थे।

Trending Videos


21 अक्टूबर की शाम सदर थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई थी। मृतक कृष्णलाल रोत का बेटा राजेंद्र रोत अहमदाबाद में जोमाटो में काम करता था और दिवाली पर घर आया हुआ था। वह अपने चचेरे भाई कौशिक रोत के साथ पैदल घर जा रहा था, तभी देवल स्कूल के पास तीन बाइकों पर सवार सात बदमाश आए और उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Politics: ‘वे गुजरात भी गए थे, क्या जादू चला? अब बिहार से नया सर्टिफिकेट लेकर लौटेंगे’, गहलोत पर शेखावत का तंज

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी दिनेश पुत्र मुकेश कलासुआ निवासी बंजारिया थाना खेरवाड़ा, पीयूष पुत्र चुन्नीलाल डामोर और प्रेमप्रकाश उर्फ प्रेमा पुत्र बाबूलाल डामोर निवासी खांडी ओबरी थाना खेरवाड़ा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मौज-मस्ती, शराब पार्टी और पावर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पैसों की जरूरत के कारण लूटपाट और हमले करते थे।

वारदात के बाद सभी आरोपी पुलिस से बचने के लिए लड़कियों के कपड़े पहनकर घूम रहे थे। पुलिस ने पहचान कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चाकू, लट्ठ और वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकिल जब्त की गई है।

तीनों आरोपियों के खिलाफ उदयपुर और डूंगरपुर जिलों के थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। प्रेमप्रकाश उर्फ प्रेमा के खिलाफ उदयपुर जिले के बागपुरा थाने में आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गैंग में और कौन-कौन शामिल है और उन्होंने कितनी वारदातें की हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed