सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   beneshwar dham tribal maha kumbh fair magh purnima palaki yatra royal bath banswara dungarpur

Rajasthan: जयकारों से गूंजा धाम, ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ आदिवासियों का महाकुंभ, दिखा भक्तों का हुजूम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 08:31 PM IST
विज्ञापन
सार

बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की सीमा पर स्थित बेणेश्वर धाम पर आदिवासियों के महाकुंभ कहे जाने वाले प्रसिद्ध बेणेश्वर मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है। पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज ने राधा-कृष्ण मंदिर पर सप्तरंगी ध्वजा फहराकर मेले का आगाज किया।

beneshwar dham tribal maha kumbh fair magh purnima palaki yatra royal bath banswara dungarpur
ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ आदिवासियों का महाकुंभ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की सीमा पर स्थित बेणेश्वर धाम पर आदिवासियों के महाकुंभ कहे जाने वाले प्रसिद्ध बेणेश्वर मेले का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज ने राधा-कृष्ण मंदिर पर सप्तरंगी ध्वजा फहराकर मेले का आगाज किया। मेले का मुख्य आयोजन माघ पूर्णिमा के दिन 1 फरवरी को होगा, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के बेणेश्वर धाम पहुंचने की संभावना है।

Trending Videos

सोम, माही और जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम पर स्थित बेणेश्वर धाम में महंत अच्युतानंद महाराज ने राधा-कृष्ण मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद आम्र पल्लव से सुसज्जित सतरंगी ध्वजा की पूजा कर ढोल-नगाड़ों और संत मावजी महाराज की आगलवाणियों के बीच मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही संत मावजी महाराज के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और बेणेश्वर मेले का औपचारिक शुभारंभ हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

मेले के पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। साबला, वालाई और बेणेश्वर धाम की पुलिया पर हजारों श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही। धाम स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, ब्रह्माजी मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें नजर आईं। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने मेले में लगे झूलों और अन्य मनोरंजन साधनों का आनंद लिया।

 

beneshwar dham tribal maha kumbh fair magh purnima palaki yatra royal bath banswara dungarpur
पालकी यात्रा और राजसी स्नान से बढ़ी उत्सव की रौनक - फोटो : अमर उजाला
पालकी यात्रा और राजसी स्नान रहेंगे मुख्य आकर्षण
बेणेश्वर मेले के अंतर्गत 1 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन मुख्य मेला भरेगा। इसी दिन महंत की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यह पालकी यात्रा साबला स्थित हरि मंदिर से प्रारंभ होकर करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बेणेश्वर धाम पहुंचेगी। आबूदरा घाट पर महंत के साथ हजारों माव भक्त राजसी स्नान कर आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
 

beneshwar dham tribal maha kumbh fair magh purnima palaki yatra royal bath banswara dungarpur
बेणेश्वर मेले ने बांधा श्रद्धालुओं का दिल - फोटो : अमर उजाला
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बेणेश्वर मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है। मेले में 800 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साबला, वालाई और बांसवाड़ा पुलिया मार्ग से लेकर बेणेश्वर धाम तक जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। धाम के प्रमुख स्थानों पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें नाइट विजन कैमरे भी शामिल हैं, ताकि रात में भी कड़ी निगरानी रखी जा सके। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की गई है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं
बेणेश्वर मेले के दौरान जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जनजाति विकास एवं खेल विभाग की ओर से पुरुष और महिला वर्ग की एथलेटिक्स व सितोलिया प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा तीरंदाजी, वॉलीबॉल, रस्साकशी, महिलाओं की मटका दौड़, भजन मंडलियां और साफा बांधो प्रतियोगिता भी मेले के आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed