सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Baran News ›   Baran News: Cheetah from Kuno returns to Rajasthan, stays in Ramgarh Crater for nine days;forest team on aler

Baran News: कूनो से निकला चीता दोबारा राजस्थान लौटा, नौ दिन से रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र में सक्रिय,वन विभाग अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारां Published by: बारां ब्यूरो Updated Fri, 05 Dec 2025 09:08 PM IST
सार

कूनो नेशनल पार्क से निकला चीता केपी-2 एक बार फिर बारां जिले के रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र में लौट आया है। नौ दिन से उसकी गतिविधियों पर वन विभाग की टीमें लगातार नजर रखे हुए हैं। कल शाम उसने मप्र की ओर रुख किया था लेकिन आज दोबारा वह रामगढ़ क्षेत्र में लौटा है।

विज्ञापन
Baran News: Cheetah from Kuno returns to Rajasthan, stays in Ramgarh Crater for nine days;forest team on aler
रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र में लौटा केपी 2 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकलकर राजस्थान के रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र में पहुंचे चीते केपी-2 ने सात दिन तक यहां रुकने के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश की ओर मूवमेंट शुरू किया था, लेकिन अब वह दोबारा रामगढ़ क्षेत्र में लौट आया है। कूनो पार्क और बारां वन विभाग की संयुक्त टीमें उसकी 24 घंटे निगरानी कर रही हैं। फिलहाल उसे ट्रैंक्युलाइज कर वापस कूनो ले जाने की कोई योजना नहीं है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार चीता केपी-2 कूनो नेशनल पार्क से निकलकर मध्यप्रदेश के बड़ौदा क्षेत्र में पहुंचा था और वहां से 27 नवंबर को राजस्थान के रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र में दाखिल हुआ। पिछले सात दिनों तक उसने 5 से 7 किलोमीटर के दायरे में मूवमेंट किया और इस दौरान एक नीलगाय और एक बछड़े का शिकार भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार सुबह उसने क्रेटर क्षेत्र से निकलकर मध्यप्रदेश बॉर्डर की ओर बढ़ना शुरू किया और गुरुवार शाम तक करीब 10 किलोमीटर दूर तक पहुंच गया लेकिन शुक्रवार को वह फिर रामगढ़ क्षेत्र में वापस आ गया।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: झालावाड़ पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़ी, 125 करोड़ की संपत्ति स्थाई रूप से की फ्रीज

डीएफओ बारां विवेकानंद मणिक राव बड़े ने बताया कि यह पहला मौका है, जब कूनो से निकला कोई चीता राजस्थान क्षेत्र में इतने लंबे समय तक रहा है। उन्होंने कहा कि चीता केपी-2 पिछले नौ दिनों से राजस्थान की सीमा में है और यहां उसने शिकार भी किया है। यह इलाका उसके लिए एक प्राकृतिक आवास जैसा प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने बताया कि कूनो नेशनल पार्क की टीम के सदस्य 24 घंटे निगरानी में हैं, जबकि बारां वन विभाग की टीम 12-12 घंटे की शिफ्ट में मॉनिटरिंग कर रही है। दोनों विभाग मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चीता दिन या रात में आंखों से ओझल न हो और उसकी सुरक्षा में कोई चूक न हो।

बारां वन विभाग और कूनो नेशनल पार्क की संयुक्त टीम फिलहाल चीते की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों ने कहा कि जब तक केपी-2 राजस्थान की सीमा में रहेगा, उसकी सुरक्षा और निगरानी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed