Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Baran News
›
Baran News: Action against illicit liquor units in Lakshmipura village, 11,500 litres of wash destroyed
{"_id":"6941fb89c26c8f5fb3007792","slug":"major-action-against-illicit-liquor-baran-news-c-1-1-noi1459-3743407-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Baran News: लक्ष्मीपुरा गांव में नाजायज शराब फैक्ट्रियों पर कार्रवाई,11 हजार 5 सौ लीटर वॉश नष्ट किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baran News: लक्ष्मीपुरा गांव में नाजायज शराब फैक्ट्रियों पर कार्रवाई,11 हजार 5 सौ लीटर वॉश नष्ट किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारां Published by: बारां ब्यूरो Updated Wed, 17 Dec 2025 10:35 PM IST
Link Copied
जिले के छबड़ा क्षेत्र के संवेदनशील लक्ष्मीपुरा गांव में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर की गई।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त नरेश कुमार मालव और जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र गिरि के नेतृत्व में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम ने गांव में दबिश दी। कार्रवाई का उद्देश्य अवैध और नाजायज हथकड़ी शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाना था।
दबिश के दौरान आबकारी थाना छबड़ा में दो अहम और दो साधारण, कुल चार अभियोग दर्ज किए गए, जबकि आबकारी वृत्त छीपाबड़ौद में एक साधारण अभियोग दर्ज किया गया। इस प्रकार कुल पांच मामले दर्ज किए गए हैं।
टीम ने मौके से करीब 15.25 लीटर नाजायज हथकड़ी शराब और 150 लीटर वॉश बरामद की। इसके अलावा दो शराब भट्टियां जब्त की गईं। वहीं अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 25 भट्टियों और लगभग 11,500 लीटर वॉश को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी विवेक शर्मा, आबकारी निरीक्षक प्रकाश, प्रहराधिकारी प्रमोद सिंह, मदनलाल मीणा, रूपाराम सहित कोटा, बारां, भवानीमंडी और छबड़ा के आबकारी निरोधक दल तथा छबड़ा थाना पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।