Barmer News: बाड़मेर में सर्दी का कहर, कलेक्टर टीना डाबी ने 8वीं तक के स्कूल की छुट्टी दो दिन और बढ़ाई
Barmer News: बाड़मेर में सर्दी का कहर जारी है। जिसे देखकर कलेक्टर टीना डाबी ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियाों को दो दिन और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
राजस्थान के बाड़मेर जिले में इन दिनों सर्दी का असर दिख रहा है। बीते दिनों मावठ की हुई बारिश के बाद से शीतलहर के साथ लोग सुबह के समय ठंड से ठिठुर रहे हैं। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आदेश जारी करके कक्षा 8वीं तक के स्कूली बच्चों के दो दिन यानी आज और कल के लिए अवकाश घोषित कर दिया।
बाड़मेर में चल रहा शीतलहर का दौर
दरसअल नए साल में मावठ की बारिश के साथ ही शीत लहर का दौर शुरू हुआ था, जो अब भी जारी है। बाड़मेर में रात और दिन के पारे में पिछले 5 दिनों में 5 से 7 डिग्री की गिरावट आई है। वहीं न्यूनतम पारा 10.5 डिग्री और अधिकतम पारा 26.4 डिग्री है। हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले एक-दो डिग्री बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सर्दी कम नहीं हो रही है। सुबह के समय कोहरा छाए रहने के साथ ही दिनभर शीतलहर चल रही है।
आदेश को न मानने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आदेश जारी कर जिले में संचालित सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 के सभी विद्यार्थियों के लिए 7 एवं 8 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। हालांकि अवकाश के दौरान विद्यालय स्टाफ को अपनी उपस्थिति संबंधित विद्यालय में यथावत देनी होगी। इस आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता; 105 गुमशुदा मोबाइल किया बरामद
अगले चार दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं
मौसम विभाग और स्थानीय विशेषज्ञों के अनुसार आगामी 3-4 दिनों तक शीतलहर का यह दौर जारी रहने की संभावना है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण रात के तापमान में अभी और गिरावट आ सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों को पाले से बचाने के उचित उपाय करें। फिलहाल, मकर संक्रांति तक सर्दी के तेवर इसी तरह तीखे बने रहने के आसार है।