सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Crime: How Did Police Crack Rajasthan’s Expanding Drug Syndicate?

Rajasthan Crime: जंगलों से एक्सप्रेस-वे तक ड्रग्स नेटवर्क, जानिए कैसे बेनकाब हुआ राजस्थान में नशे का सिंडिकेट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Thu, 08 Jan 2026 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan Crime:राजस्थान में नशे के सौदागरों को जड़ से खत्म करने के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह शुरू हो चुका है। बीते एक साल में इसके तहत कहां-कहां कितनी कार्रवाई हुई पढ़िए इस रिपोर्ट में 

Rajasthan Crime: How Did Police Crack Rajasthan’s Expanding Drug Syndicate?
ड्रग माफिया पर कार्रवाई - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पिछले कुछ समय से ड्रग नेटवर्क का बड़ा सिंडिकेट सक्रिय नजर आ रहा है। स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज तक ड्रग माफिया ने अपनी पहुंच बना ली है। जंगल, घर और एक्सप्रेस-वे तक एमडी माफिया का नेटवर्क फैल चुका है। पिछले कुछ असर से राजस्थान में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाईयां की हैं। इनमें प्रतापगढ़, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर सैंकड़ो करोड़ रुपए की नशे की खेप भी पकड़ी जा चुकी है। जयपुर में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बाद ड्रग सप्लाई रैकेट का खुलाला एनसीबी ने किया था।

प्रतापगढ़ एसपी बी. आदित्य के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत हथुनिया थाना पुलिस ने बागलिया के दुर्गम बीहड़ों में चल रही अवैध एमडी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। आधी रात को घेराबंदी कर पुलिस ने प्लास्टिक की झोपड़ी में लगे एमडी निर्माण के पूरे सेटअप को जब्त किया। मामले में पुलिस ने  करीम अजमेरी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 28.54 ग्राम एमडी बरामद भी हुई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह कुख्यात तस्कर हारून अजमेरी के इशारे पर फैक्ट्री की रखवाली कर रहा था। हारून पर पहले से राजस्थान और मध्यप्रदेश में एनडीपीएस के कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

1.25 करोड़ की एमडी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

इसी अभियान के तहत धोलापानी थाना और जिला विशेष टीम (DST) ने संयुक्त कार्रवाई में 1 किलो 203 ग्राम एमडी ड्रग जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपए आंकी गई। 

हनुमानगढ़: एक्सप्रेस-वे पर 10 करोड़ की ड्रग्स और हथियार

हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी के दौरान 6 किलो एमडी, 3 किलो अफीम, एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक की बताई गई।

बाड़मेर: घरों में हाईटेक ड्रग फैक्ट्रियां

सरहदी जिला बाड़मेर ड्रग माफिया का बड़ा हब बनता नजर आ रहा है। पिछले साल यहां दो बड़ी कार्रवाइयों में पुलिस और एनसीबी ने करोड़ों की एमडी फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया। केरली आदर्श चवा गांव और धोलकिया गांव में घरों और खेतों के भीतर हाईटेक लैब बनाकर एमडी तैयार की जा रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर यहां से 40 किलो से अधिक तैयार एमडी, सैकड़ों किलो केमिकल, लग्जरी वाहन और उपकरण जब्त किए गए। पुलिस के मुताबिक जब्त केमिकल से करीब 100 करोड़ रुपये की एमडी तैयार की जानी थी।

 

राजस्थान: ड्रग कार्टेल के खिलाफ एक साल में एक्शन

श्रेणी

विवरण

संख्या

कुल मुकदमे

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केस

6,253

गिरफ्तारियां

नशा तस्करी में शामिल आरोपी

6,486

दुपहिया वाहन

तस्करी में प्रयुक्त जब्त बाइक/स्कूटी

812

चौपहिया वाहन

तस्करी में प्रयुक्त जब्त कार/ट्रक/जीप

1,043

 

ड्रग माफिया की जड़ तक पहुंचने की तैयारी


राज्य पुलिस अब इन सभी मामलों में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाल रही है।  राजस्थान पुलिस अब इस ड्रग माफिया को ध्वस्त करने के लिए उठ खड़ी हुई है। इसमें स्वच्छ प्रतिस्पर्धा के तहत सभी एजेंसियां आपस में एक दूसरे का सहयोग भी कर रही हैं। हमारी कार्रवाई सिर्फ सीजर तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इस नेटवर्क के पीछे जो बड़े किंगपिन हैं उन्हें पकड़ने के लिए भी बड़ी योजना बनाई जा रही है।

विकास कुमार- आईजी- एनसीआरबी
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed