सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Barmer News ›   Barmer: Congress stalwart Madan Kaur died at age of 90, many leaders including Ashok Gehlot expressed grief

Madan Kaur Death: कांग्रेस नेता और बाड़मेर की पहली महिला विधायक का निधन, गहलोत सहित कई नेताओं ने जताया दुःख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 05 Aug 2025 07:13 PM IST
सार

Madan Kaur Passes Away: कद्दावर कांग्रेस नेता और बाड़मेर की पहली महिला विधायक मदन कौर का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनके निधन पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने दुःख जताया है।

विज्ञापन
Barmer: Congress stalwart Madan Kaur died at age of 90, many leaders including Ashok Gehlot expressed grief
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन कौर का निधन - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और बाड़मेर जिले की पहली महिला विधायक मदन कौर का मंगलवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं और जोधपुर स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से बाड़मेर सहित पूरे मारवाड़ क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Trending Videos

 
जोधपुर में निकलेगी अंतिम यात्रा, सार्वजनिक श्मशान में होगा अंतिम संस्कार
मदन कौर की अंतिम यात्रा मंगलवार शाम 6 बजे उनके जोधपुर स्थित आवास से निकाली जाएगी। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार जोधपुर के सार्वजनिक श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके निधन से जिले के ग्रामीण अंचल से लेकर राजनीतिक गलियारों तक सदमे और शोक का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Jaipur News: छात्रसंघ चुनाव की मांग पर गरजे सचिन पायलट, बोले- चुनाव न कराकर सरकार दबा रही युवाओं की आवाज
 
राजनीति में महिला नेतृत्व की मिसाल बनीं मदन कौर
मदन कौर का जन्म 13 सितंबर 1935 को जोधपुर जिले की शेरगढ़ तहसील के ढाढणिया गांव में हुआ था। उन्होंने सामाजिक सेवा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाई। साल 1963 में बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष बनने के बाद वे लगातार पार्टी में सक्रिय रहीं। इसके बाद वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी सदस्य भी रहीं।
 
1967 में पहली बार पचपदरा से विधायक चुनी गईं और इसके बाद 1972 व 1977 में भी इसी क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुईं। वे 1989 में गुड़ामालानी से भी विधायक बनीं। इस प्रकार वे कुल चार बार राजस्थान विधानसभा की सदस्य रहीं। 1990 में उन्हें तत्कालीन सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया, जहां उन्होंने जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर काम किया।
 
2005 और 2010 में बनीं बाड़मेर की पहली महिला जिला प्रमुख
राजनीतिक जीवन में जनता से जुड़ाव के चलते उन्होंने 2005 के पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा और बाड़मेर की पहली महिला जिला प्रमुख बनीं। इसके बाद 2010 में उन्हें पुनः निर्विरोध जिला प्रमुख चुना गया। मदन कौर का जीवन जनसेवा, महिला शिक्षा और ग्रामीण विकास को समर्पित रहा।

यह भी पढ़ें- Jaipur News: जैसलमेर में DRDO गेस्ट हाउस का मैनेजर जासूसी के शक में गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े मिले कई सुराग
 
गहलोत, बेनीवाल, हरीश चौधरी समेत कई नेताओं ने जताया शोक
मदन कौर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से गहरा शोक जताते हुए कहा कि मदन कौर जी एक प्रख्यात समाजसेवी, महिला शिक्षा की प्रबल पक्षधर और जनसेवा को समर्पित व्यक्तित्व थीं। उनके देवलोकगमन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
 
उनके अलावा बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, बायतु विधायक और मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सहित कई नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके योगदान को अमूल्य और प्रेरणास्रोत बताया।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed