सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Barmer News ›   Barmer: MP Beniwal Meets Railway Minister, Seeks Faster Survey for Border Rail Projects and New Train Services

Barmer News: सांसद बेनीवाल ने रेलमंत्री से की मुलाकात, रेल प्रोजेक्ट्स के सर्वे में तेजी और नई ट्रेनों की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर Published by: बाड़मेर ब्यूरो Updated Sat, 02 Aug 2025 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने रेल मंत्री के साथ मुलाकात कर जैसलमेर-भाभर और खाजूवाला रेल प्रोजेक्ट्स का सर्वे जल्दी पूरा कराए जाने की मांग की। उन्होंने इसके लिए स्वीकृत किए गए बजट को लेकर रेलमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

Barmer: MP Beniwal Meets Railway Minister, Seeks Faster Survey for Border Rail Projects and New Train Services
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद बेनीवाल ने रेलमंत्री से की मुलाकात
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और दो प्रमुख सीमावर्ती रेल परियोजनाओं रामगढ़-जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर (लगभग 380 किमी) तथा खाजूवाला-जैसलमेर (260 किमी) के लिए जल्द सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार कराने की मांग की।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Sirohi News: माउंट आबू में सेल्फी बना जानलेवा शौक; 400 फीट गहरी खाई में गिरा पर्यटक, मौके पर मौत
विज्ञापन
विज्ञापन


सांसद ने इन परियोजनाओं के लिए क्रमशः 10 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिए जाने पर रेल मंत्री का आभार भी जताया। उन्होंने आग्रह किया कि इन रेल परियोजनाओं की सर्वे रिपोर्ट को शीघ्र तैयार कर केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेजा जाए ताकि आगामी रेल बजट में इनके लिए बजट प्रावधान सुनिश्चित किया जा सके। बेनीवाल ने इन परियोजनाओं को सीमावर्ती जिलों के विकास, सामरिक महत्व, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इन रेलमार्गों से पश्चिमी राजस्थान, गुजरात और दक्षिण भारत के बीच आर्थिक विकास, पर्यटन और रक्षा बलों की आवाजाही में सुविधा बढ़ेगी, साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

सांसद बेनीवाल ने बाड़मेर और जैसलमेर से संचालित ट्रेनों की संख्या और फेरे बढ़ाने, बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू करने तथा जयपुर, दिल्ली और दक्षिण भारत से जुड़े प्रवासी यात्रियों की सुविधा के लिए नई कनेक्टिंग ट्रेनों के संचालन की भी मांग की। उन्होंने बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर रेलवे स्टेशनों पर चल रहे धीमे सुदृढ़ीकरण और विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग भी की ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed