जिले में सोमवार को एक महिला का शव उसकी ही ऑल्टो कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना करके शव को कब्जे में लिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि झुंझुनू निवासी महिला मुकेश कुमारी झुंझुनू से बाड़मेर अपने दोस्त सरकारी शिक्षक मानाराम से मिलने के लिए पहुंची थी। दोनों की फेसबुक पर करीब एक साल पहले दोस्ती हुई थी और वह अपने दोस्त से मिलने 600 किलोमीटर का सफर तय करके यहां पहुंची थी लेकिन उसके दोस्त ने उसे मौत का रास्ता दिखा दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी इसे एक्सीडेंट का रूप देने के लिए शव को गाड़ी की ड्राइवर सीट पर रखकर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: Bhilwara News: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट पकड़ा गया, बायोमेट्रिक जांच से हुई पहचान
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि रीको थाना इलाके में एक ऑल्टो कार में महिला का शव पड़ा है, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एफएसएल डॉग स्पॉट आदि टीमों को बुलाकर घटना स्थल का मौका-मुआयना करके साक्ष्य जुटाए गए हैं। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि झुंझुनू निवासी मुकेश कुमारी की अक्टूबर 2024 में बाड़मेर निवासी मानाराम के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। मानाराम सरकारी शिक्षक है और पत्नी से अनबन के चलते उसका तलाक का मामला चल रहा है, जिससे दोनों अलग रह रहे हैं।
उन्होंने बताया कि झुंझुनू निवासी मुकेश कुमारी बुधवार को कार से यहां आई थी और रविवार को मानाराम के गांव भी गई थी, जहां पर उसकी रॉड से वार करके हत्या कर दी गई और हत्या के बाद शव को उसी की गाड़ी रखकर रीको थाना क्षेत्र में छोड़ दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।