{"_id":"68c641d3cf06ced0c60776b5","slug":"rape-victim-gives-birth-to-a-newborn-police-is-searching-for-the-accused-barmer-news-c-1-1-noi1403-3403395-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barmer News: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने नवजात को दिया जन्म, सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने नवजात को दिया जन्म, सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: बाड़मेर ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:24 AM IST
विज्ञापन
सार
बाड़मेर में 18 साल की युवती ने नवजात को जन्म दिया, जिसके बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया। पीड़िता ने बताया कि घटना के समय वह नाबालिग थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की दी है।

दुष्कर्म
विज्ञापन
विस्तार
बाड़मेर जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता ने नवजात शिशु को जन्म दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साथ ही आरोपी की तलाश भी जारी है। पीड़िता हाल ही में 18 वर्ष की हुई है। घटना के समय वह नाबालिग थी। उसने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

Trending Videos
दरअसल, शनिवार को पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजन पीड़िता को अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे भर्ती कर लिया। इसके बाद पीड़िता ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। चिकित्सकों को संदेह होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर महिला थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की। पूछताछ में पीड़िता ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। फिलहाल, प्रसूता और नवजात दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। नवजात को शिशु गृह भेज दिया गया है, जबकि प्रसूता का उपचार चल रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: फायरिंग कर लूटपाट करने वाला कुख्यात बदमाश दो साथियों के साथ गिरफ्तार, मोस्ट वांटेड अपराधी था
बाड़मेर महिला थानाधिकारी मुकुंददान के अनुसार, पीड़िता की वर्तमान आयु 18 वर्ष है, लेकिन लगभग 9 महीने पहले जब वह नाबालिग थी, तभी एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस पूरे मामले की जांच महिला सेल के एसपी नितेश आर्य कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: प्रेमी की बाहों में थी चार बच्चों की मां, बेटे ने पकड़ा; फिर क्या-क्या नहीं हुआ, वीडियो भी देखें