{"_id":"68a84aaec400f36d1403a984","slug":"pilgrims-will-not-be-able-to-go-to-ramdevra-by-sitting-on-the-roof-of-the-train-barmer-news-c-1-1-noi1403-3313985-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barmer News: रामदेवरा मेले के जातरुओं के लिए रेलवे की एडवाइजरी, ट्रेन की छत पर यात्रा नहीं कर सकेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: रामदेवरा मेले के जातरुओं के लिए रेलवे की एडवाइजरी, ट्रेन की छत पर यात्रा नहीं कर सकेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: बाड़मेर ब्यूरो
Updated Fri, 22 Aug 2025 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार
ट्रेन की छत पर यात्रा करना रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 156 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर तीन महीने तक की जेल, 500 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

ट्रेन की छत पर बैठकर यात्रा की तो बढ़ सकती है मुश्किलें।
विज्ञापन
विस्तार
रेल प्रशासन ने रामदेवरा मेले में जाने वाले जातरुओं और यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जोधपुर मंडल के सभी रेलमार्गों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है, इसलिए ट्रेन या बसों की छत पर बैठकर यात्रा करना जानलेवा हो सकता है।

Trending Videos
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विद्युतीकृत तारों में 25 हजार वॉल्ट का करंट प्रवाहित हो रहा है। ऐसे में छत पर बैठना जानलेवा साबित हो सकता है। इस संबंध में आरपीएफ को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सड़क मार्ग से रामदेवरा जाने वाले यात्रियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासकर लेवल क्रॉसिंग पार करते समय तारों के संपर्क से बचने की चेतावनी दी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में अनारक्षित ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यात्री सुरक्षित यात्रा के लिए उचित माध्यमों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्यार, फिर पति को दी दर्दनाक मौत, क्यों उठाया खौफनाक कदम?
हो सकती है तीन महीने की जेल
ट्रेन की छत पर यात्रा करना रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 156 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर तीन महीने तक की जेल, 500 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सवाई माधोपुर में नाव पलटने से 10 डूबे, सात लापता; बाढ़ से निपटने कोटा पहुंची सेना, तस्वीरें