{"_id":"67fc0db8dc198b5909005b0c","slug":"former-pradhan-and-his-wife-died-while-returning-from-parikrama-bharatpur-news-c-29-1-agr1017-381706-2025-04-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News: परिक्रमा कर लौट रहे पूर्व प्रधान व पत्नी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News: परिक्रमा कर लौट रहे पूर्व प्रधान व पत्नी की मौत
विज्ञापन

Trending Videos
भरतपुर। गिरिराजजी की परिक्रमा कर बाइक से घर लौट रहे पूर्व प्रधान व उनकी पत्नी की हादसे में मौत हो गई। हादसा सेवर थाना क्षेत्र के चौकीपुरा के पास रविवार सुबह हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर ही दोनों की जान चली गई।
सेवर पुलिस के अनुसार, आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के दाउदपुर निवासी राधेश्याम (55) व उनकी पत्नी सुमन (52) रविवार को गोवर्धन की परिक्रमा कर घर लौट रहे थे। सुबह करीब 7:30 बजे जब वे बाइक से चौबे का नगला और चौकी पुरा गांव के बीच पहुंचे, तभी किसी वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए। दंपती के निधन की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि राधेश्याम सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति थे और ग्राम दाउदपुर के पूर्व प्रधान थे। दंपती हर माह पूर्णिमा के अवसर गोवर्धन की परिक्रमा करने जाते थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
सेवर पुलिस के अनुसार, आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के दाउदपुर निवासी राधेश्याम (55) व उनकी पत्नी सुमन (52) रविवार को गोवर्धन की परिक्रमा कर घर लौट रहे थे। सुबह करीब 7:30 बजे जब वे बाइक से चौबे का नगला और चौकी पुरा गांव के बीच पहुंचे, तभी किसी वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए। दंपती के निधन की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि राधेश्याम सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति थे और ग्राम दाउदपुर के पूर्व प्रधान थे। दंपती हर माह पूर्णिमा के अवसर गोवर्धन की परिक्रमा करने जाते थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन