{"_id":"68132f445b00b8bfe0030442","slug":"haratpur-news-vasundhara-reached-bharatpur-to-attend-the-wedding-of-a-bjp-worker-blessed-the-newlyweds-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News: भाजपा कार्यकर्ता की शादी में शामिल होने भरतपुर पहुंचीं वसुंधरा, नवदंपति को आशीर्वाद दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News: भाजपा कार्यकर्ता की शादी में शामिल होने भरतपुर पहुंचीं वसुंधरा, नवदंपति को आशीर्वाद दिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 01 May 2025 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा कार्यकर्ता के विवाह समारोह में शामिल होने भरतपुर पहुंचीं वसुंधरा राजे ने यहां मौजूद भाजपा नेताओं के साथ खुले दिल से बातचीत की। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने भव्य तैयारियां की थीं।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने एक भाजपा कार्यकर्ता सुखबीर सिनसिनी के विवाह समारोह में शिरकत की। समारोह में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
विज्ञापन
Trending Videos
विवाह समारोह में शामिल होने के बाद राजे ने पूर्व विधायक विजय बंसल के होटल में भाजपा नेताओं के साथ करीब 30 मिनट तक चर्चा की। इसके बाद उन्होंने डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, पूर्व सांसद रंजीता कोली और भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा से मुलाकात की। इस दौरान आपसी बातचीत में हल्के-फुल्के अंदाज में चर्चा और हंसी-मजाक का माहौल देखने को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jhunjhunu News: पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा गुढ़ा गौड़जी, मुस्लिम समाज ने रैली निकालकर जताया आक्रोश
डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भरतपुर में भाजपा कार्यकर्ता के विवाह समारोह में शामिल होने आई थीं। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने भव्य तैयारियां की थीं और भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
करीब एक घंटे से अधिक समय तक राजे भरतपुर में रुकीं और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के साथ ही नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया, इसके बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गईं।