{"_id":"67d4242db58b2f6acc099001","slug":"rajasthan-bharatpur-when-dog-was-not-given-way-he-was-brutally-killed-both-gouged-out-and-his-leg-was-broken-2025-03-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: पड़ोसी ने खेत से रास्ता नहीं दिया तो कुत्ते को बर्बरता से मार डाला, दोनों आंखें फोड़कर पैर भी तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: पड़ोसी ने खेत से रास्ता नहीं दिया तो कुत्ते को बर्बरता से मार डाला, दोनों आंखें फोड़कर पैर भी तोड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 14 Mar 2025 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में दो पड़ोसियों के बीच रास्ते को लेकर विवाद में एक कुत्ते की जान चली गई। भुसावर थाना क्षेत्र में खेत से रास्ता नहीं देने के चलते हुए विवाद के बाद बीरम सिंह के कुत्ते को उसके पड़ोस में रहने वाले मुकेश, विशेष और गुड्डू ने बर्बरता से पीट- पीट कर मार डाला।

मृतक कुत्ता
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
पड़ोसी ने खेत से रास्ता नहीं दिया तो उसके कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला। मामला भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र का है। जहां खेत से रास्ता नहीं देने के चलते विवाद हुआ, फिर बीरम सिंह के कुत्ते को उसके पड़ोस में रहने वाले मुकेश, विशेष और गुड्डू ने पीट-पीट कर मार डाला।
विज्ञापन
Trending Videos
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब मालिक को उसका कुत्ता गेट पर बंधा हुआ नहीं मिला। मालिक ने आसपास तलाश की तो वह घर के पास मृत हालत में मिला। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुत्ते के शव को पशु चिकित्सालय में रखवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री निवास पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित, भजनलाल शर्मा ने आमजन के साथ खेली होली
पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, वीरम सिंह का कुत्ता तीन साल का था। उसने सात मार्च को अपने घर के गेट पर खाना खिलाकर बांध दिया। रात में गांव के मुकेश, विशेष और गुड्डू आए और कुत्ते को खोलकर पास खेत में ले जाकर सरिया, लाठी-डंडों से पीट पीटकर मार डाला। यह घटना गांव के दो लोगों ने भी देखी थी। कुत्ते के सिर-गर्दन पर मिले चोट के निशान इसकी सूचना भुसावर थाना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें: टोंक में निकली सम्राट की सवारी, देखिए इस बार क्या हुआ नई परंपरा का असर?
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुत्ते के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम करवाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुत्ते की दोनों आंखे फूटी हुई मिली हैं। इसके अलावा सिर और गर्दन पर भी चोट के निशान मिले। जबकि बाया पैर टूटा हुआ था। तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।