{"_id":"67fc0c383e8b56116f0a7e7d","slug":"they-used-to-cheat-in-the-name-of-dream-eleven-and-winning-team-bharatpur-news-c-29-1-agr1017-381861-2025-04-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News: ड्रीम इलेवन और विनिंग टीम के नाम पर करते थे ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News: ड्रीम इलेवन और विनिंग टीम के नाम पर करते थे ठगी
विज्ञापन

गिरफ्तार साइबर ठग। स्रोत : पुलिस
- फोटो : गिरफ्तार साइबर ठग। स्रोत : पुलिस

Trending Videos
भरतपुर। डीग जिले के थाना कैथवाड़ा और गोपालगढ पुलिस ने 9 ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्रीम इलेवन में पंजीयन कराने और विनिंग टीम के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी 2 साल में 2 हजार लोगों को झांसे में लेकर एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम ठग चुके हैं।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम डाबक में एक कार व तीन बाइक खड़ी हैं। करीब 12-13 युवा साइबर ठगी के काम में जुटे हैं। टीम जब गांव डाबक पहुंची तो पेड़ों के नीचे कुछ युवा बैठे दिखाई दिए। मौके से आकिल, वाजिद, सकील, फैजान , साकिर, तोहिद और हम्माद को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फर्जी मोबाइल फोन व फर्जी सिम से समूह के रूप में अनजान लोगों से संपर्क कर सेक्सटार्सन के माध्यम से ब्लैक मेल कर, सस्ते दामों में कपड़े बेचने के साथ ही, ड्रीम इलेवन में पंजीयन कराने, विनिंग टीम देने, पार्टी को विनिंग दिखाकर रकम डालने के नाम पर धोखाधड़ी कर खाते में रकम डलवाते लेते थे। वसीम, इरफान, कैफ, शहबाज, सायम, अरमान, रिहान, साहिर भी काम करते हैं और ठगी की राशि कमीशन पर निकालकर देते हैं।
इसी तरह थाना गोपालगढ पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में वांछित आरोपी आरिस और समून को गिरफ्तार किया है।
कैथवाड़ा थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि मेवात क्षेत्र में ड्रीम इलेवन के माध्यम से ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं। ठग 2 साल से अधिक समय से साइबर ठगी कर रहे हैं। आरोपी 2 हजार से अधिक लोगाें से एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम ठग चुके हैं। ठग ड्रीम इलेवन के लिए ऑनलाइन सांठगांठ करते थे। इसके बाद विनिंग टीम के जिताने का मैसेज लोगों को सोशल मीडिया पर डाल देते थे। जो लोग इनके संपर्क में आते थे, उनसे रकम मांगते थे।
विज्ञापन
Trending Videos
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम डाबक में एक कार व तीन बाइक खड़ी हैं। करीब 12-13 युवा साइबर ठगी के काम में जुटे हैं। टीम जब गांव डाबक पहुंची तो पेड़ों के नीचे कुछ युवा बैठे दिखाई दिए। मौके से आकिल, वाजिद, सकील, फैजान , साकिर, तोहिद और हम्माद को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फर्जी मोबाइल फोन व फर्जी सिम से समूह के रूप में अनजान लोगों से संपर्क कर सेक्सटार्सन के माध्यम से ब्लैक मेल कर, सस्ते दामों में कपड़े बेचने के साथ ही, ड्रीम इलेवन में पंजीयन कराने, विनिंग टीम देने, पार्टी को विनिंग दिखाकर रकम डालने के नाम पर धोखाधड़ी कर खाते में रकम डलवाते लेते थे। वसीम, इरफान, कैफ, शहबाज, सायम, अरमान, रिहान, साहिर भी काम करते हैं और ठगी की राशि कमीशन पर निकालकर देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह थाना गोपालगढ पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में वांछित आरोपी आरिस और समून को गिरफ्तार किया है।
कैथवाड़ा थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि मेवात क्षेत्र में ड्रीम इलेवन के माध्यम से ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं। ठग 2 साल से अधिक समय से साइबर ठगी कर रहे हैं। आरोपी 2 हजार से अधिक लोगाें से एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम ठग चुके हैं। ठग ड्रीम इलेवन के लिए ऑनलाइन सांठगांठ करते थे। इसके बाद विनिंग टीम के जिताने का मैसेज लोगों को सोशल मीडिया पर डाल देते थे। जो लोग इनके संपर्क में आते थे, उनसे रकम मांगते थे।