{"_id":"696a77bcd1bf9963b1006b92","slug":"fear-of-cancer-robbed-the-mother-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-3851004-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara: कैंसर के डर ने मां से छीनी ममता, जिन बच्चों के भविष्य की थी चिंता उन्हीं को मारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara: कैंसर के डर ने मां से छीनी ममता, जिन बच्चों के भविष्य की थी चिंता उन्हीं को मारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Bhilwara: जिले के मानपुरा गांव में 11 जनवरी को हुई दो मासूम बच्चों की हत्या के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया गया कि बच्चों की हत्या उनकी मां ने ही की थी। आरोपी महिला को ये भ्रम हो गया था कि उसे कैंसर हो गया है और उसकी मृत्यु के बाद उसके बच्चों की देखभाल कौन करेगा।
मां बनी कातिल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्या कर खुद सुसाइड का प्रयास करने वाली संजू देवी (35) ने पूछताछ में जो वजह बताई, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है। संजू देवी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
डर के मारे बच्चों को मारा
संजू ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से उसके मुंह में छाले हो रहे थे और उसे गायनिक समस्या भी थी। सोशल मीडिया पर देखी गई रील्स में यह दावा किया गया था कि लंबे समय तक मुंह में छाले रहने से कैंसर हो सकता है। इसी आशंका ने उसके मन में मौत का डर बैठा दिया। उसे लगा कि यदि उसे कुछ हो गया तो उसके दोनों बच्चों का ध्यान कौन रखेगा। इसी डर और मानसिक भ्रम में उसने अपने ही बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।
11 जनवरी को हुई थी घटना
दरअसल, 11 जनवरी की सुबह मानपुरा गांव में संजू देवी ने पहले अपनी बेटी नेहा (12) का रस्सी से गला घोंटा। जब वह तड़प रही थी, तब भी संजू नहीं रुकी। इसके बाद उसने अपने 7 वर्षीय बेटे भैरू का भी गला घोंट दिया। इसके बाद दोनों बच्चों के सीने और गले पर कील से कई वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी।
घटना के बाद पति को फोन कर दी थी जानकारी
हत्या के बाद संजू ने पति राजू तेली को फोन कर कहा कि मैंने दोनों बच्चों को मार दिया है, अब खुद भी जहर खाकर सुसाइड कर रही हूं। यह सुनते ही राजू घबरा गया और उसने तुरंत पड़ोसियों को घर पर जाकर देखने को कहा।
जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो घर के गेट अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो कुछ लोग छत के रास्ते घर के अंदर उतरे। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। दोनों बच्चे खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े थे, जबकि संजू देवी उनके पास बेसुध हालत में तड़प रही थी। उसने चुन्नी का फंदा और जहरीला पदार्थ खाकर खुद की जान लेने की भी कोशिश की थी।
इलाज के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने संजू को तत्काल मांडलगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया। इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने क्या बताया?
मांडलगढ़ के डीएसपी बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि पूछताछ में संजू ने खुद को कैंसर होने की आशंका जताई है, हालांकि महिला को वास्तव में कैंसर है या नहीं, इसकी कोई मेडिकल पुष्टि नहीं हुई है। मामले में हर पहलू से जांच जारी है।
बच्चों के साथ रील्स बनाती थी महिला
घटना को और भी चौंकाने वाला बनाने वाला पहलू यह है कि संजू देवी सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ खुशहाल वीडियो और रील्स बनाती थी। 22 दिसंबर 2025 को उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था, जिसमें भैरू खेलता नजर आ रहा है। एक अन्य वीडियो में वह मां के साथ डांस करता दिखता है। संजू को बेटी नेहा को सजाने का बेहद शौक था। सितंबर 2025 में एक शादी में उसने नेहा को गुड़िया की तरह सजाकर उसका डांस वीडियो भी बनाया था।
ये भी पढ़ें: जयपुर में भारत रिन्यूएबल एक्सपो-2026 का भव्य शुभारंभ, 400 से ज्यादा बूथ और 10 हजार दर्शक
सबका एक ही सवाल मां इस कदर निर्दयी कैसे?
पूरा मोहल्ला इस घटना से स्तब्ध है। लोग यही सवाल कर रहे हैं कि जो मां अपने बच्चों से इतना प्यार करती थी, वह इस कदर निर्दयी कैसे हो सकती है। यह घटना न सिर्फ एक अपराध की कहानी है, बल्कि मानसिक भय, अफवाहों और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और संजू देवी से लगातार पूछताछ जारी है।
Trending Videos
डर के मारे बच्चों को मारा
संजू ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से उसके मुंह में छाले हो रहे थे और उसे गायनिक समस्या भी थी। सोशल मीडिया पर देखी गई रील्स में यह दावा किया गया था कि लंबे समय तक मुंह में छाले रहने से कैंसर हो सकता है। इसी आशंका ने उसके मन में मौत का डर बैठा दिया। उसे लगा कि यदि उसे कुछ हो गया तो उसके दोनों बच्चों का ध्यान कौन रखेगा। इसी डर और मानसिक भ्रम में उसने अपने ही बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 जनवरी को हुई थी घटना
दरअसल, 11 जनवरी की सुबह मानपुरा गांव में संजू देवी ने पहले अपनी बेटी नेहा (12) का रस्सी से गला घोंटा। जब वह तड़प रही थी, तब भी संजू नहीं रुकी। इसके बाद उसने अपने 7 वर्षीय बेटे भैरू का भी गला घोंट दिया। इसके बाद दोनों बच्चों के सीने और गले पर कील से कई वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी।
घटना के बाद पति को फोन कर दी थी जानकारी
हत्या के बाद संजू ने पति राजू तेली को फोन कर कहा कि मैंने दोनों बच्चों को मार दिया है, अब खुद भी जहर खाकर सुसाइड कर रही हूं। यह सुनते ही राजू घबरा गया और उसने तुरंत पड़ोसियों को घर पर जाकर देखने को कहा।
जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो घर के गेट अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो कुछ लोग छत के रास्ते घर के अंदर उतरे। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। दोनों बच्चे खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े थे, जबकि संजू देवी उनके पास बेसुध हालत में तड़प रही थी। उसने चुन्नी का फंदा और जहरीला पदार्थ खाकर खुद की जान लेने की भी कोशिश की थी।
इलाज के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने संजू को तत्काल मांडलगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया। इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने क्या बताया?
मांडलगढ़ के डीएसपी बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि पूछताछ में संजू ने खुद को कैंसर होने की आशंका जताई है, हालांकि महिला को वास्तव में कैंसर है या नहीं, इसकी कोई मेडिकल पुष्टि नहीं हुई है। मामले में हर पहलू से जांच जारी है।
बच्चों के साथ रील्स बनाती थी महिला
घटना को और भी चौंकाने वाला बनाने वाला पहलू यह है कि संजू देवी सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ खुशहाल वीडियो और रील्स बनाती थी। 22 दिसंबर 2025 को उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था, जिसमें भैरू खेलता नजर आ रहा है। एक अन्य वीडियो में वह मां के साथ डांस करता दिखता है। संजू को बेटी नेहा को सजाने का बेहद शौक था। सितंबर 2025 में एक शादी में उसने नेहा को गुड़िया की तरह सजाकर उसका डांस वीडियो भी बनाया था।
ये भी पढ़ें: जयपुर में भारत रिन्यूएबल एक्सपो-2026 का भव्य शुभारंभ, 400 से ज्यादा बूथ और 10 हजार दर्शक
सबका एक ही सवाल मां इस कदर निर्दयी कैसे?
पूरा मोहल्ला इस घटना से स्तब्ध है। लोग यही सवाल कर रहे हैं कि जो मां अपने बच्चों से इतना प्यार करती थी, वह इस कदर निर्दयी कैसे हो सकती है। यह घटना न सिर्फ एक अपराध की कहानी है, बल्कि मानसिक भय, अफवाहों और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और संजू देवी से लगातार पूछताछ जारी है।