सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bikaner News ›   A sleeper bus collided with a trailer in the fog in Bikaner resulting in a massive fire

बीकानेर में बड़ा हादसा टला: धुंध में ट्रेलर से भिड़ी स्लीपर बस में लगी आग; इस वजह से बची 50 यात्रियों की जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर Published by: बीकानेर ब्यूरो Updated Wed, 28 Jan 2026 09:20 AM IST
विज्ञापन
सार

Accident News: बीकानेर में तेज धुंध के कारण स्लीपर बस ट्रेलर से टकरा गई। टकराने के बाद शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी और ऑटो लॉक हो गया। जिसके बाद इमरजेंसी गेट से 50 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। पढे़ं पूरा घटनाक्रम

A sleeper bus collided with a trailer in the fog in Bikaner resulting in a massive fire
स्लीपर बस में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीकानेर जिले में बुधवार सुबह जयपुर से बीकानेर जा रही मिलन ट्रेवल्स की स्लीपर बस तेज धुंध के बीच चारे से लदे एक ट्रेलर से भीड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में शॉर्ट सर्किट हो गया और पलक झपकते ही आग की लपटें उठने लगीं। बस का ऑटो लॉक सिस्टम एक्टिवेट हो गया, जिससे दरवाजे बंद हो गए और यात्रियों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
Trending Videos


हादसा सुबह करीब 5:15 बजे श्रीडूंगरगढ़ से आगे सेसोमू स्कूल के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, बस रात करीब 11 बजे जयपुर से रवाना हुई थी। तेज धुंध के कारण विजिबिलिटी कम थी। आगे चल रहा एक ट्रक (ट्रेलर) चारे (तूड़ी) से भरा हुआ अचानक रुक गया। पीछे से आ रही स्लीपर बस अपनी स्पीड पर काबू नहीं रख पाई और खड़े ट्रेलर से जा टकराई।
विज्ञापन
विज्ञापन


टक्कर के झटके से बस में तुरंत शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी। आग फैलते ही बस का ऑटो लॉक सिस्टम काम कर गया, जिससे मुख्य दरवाजे बंद हो गए। ऐसे में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बस के ड्राइवर और स्टाफ ने शानदार सूझबूझ दिखाई। उन्होंने यात्रियों को शांत रखा और बस के पीछे बने बड़े इमरजेंसी गेट को खोलकर एक-एक करके सभी 50 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

हादसे को लेकर क्या बोले हेड कांस्टेबल
हेड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह काजला ने बताया कि अगर बस में इमरजेंसी गेट नहीं होता तो यह हादसा बेहद जानलेवा साबित हो सकता था। आग लगने के बाद बाहर निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। इमरजेंसी गेट ने सभी की जान बचाई।

पढे़ं: रेडीमेड कपड़ों की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख; एक घंटे की देरी ने बढ़ाया नुकसान

दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरी स्लीपर बस जलकर खाक हो गई और यात्रियों का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। बस ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी की जान को खतरा नहीं है।



गौरतलब है कि यह बस नई थी और जैसलमेर बस हादसे के बाद बसों में इमरजेंसी गेट को अनिवार्य किए जाने के नियम के तहत इसमें पहले से ही बड़ा इमरजेंसी गेट लगा हुआ था। इसी गेट की वजह से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। तेज धुंध और ट्रक के अचानक रुकने को मुख्य कारण बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed