{"_id":"6883418e1bcddc2d9407d908","slug":"bikaner-a-girl-who-fell-from-the-third-floor-of-the-library-died-during-treatment-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3206910-2025-07-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल से गिरी युवती की इलाज के दौरान मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल से गिरी युवती की इलाज के दौरान मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 25 Jul 2025 02:28 PM IST
सार
व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की एक निजी लाइब्रेरी में तीसरी मंजिल से गिरने के कारण प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही दुर्गा जाट गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस हादसे को प्रथम दृष्टया दुर्घटना मान रही है।
विज्ञापन
हादसा (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी लाइब्रेरी में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हुई युवती दुर्गा जाट की पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतका दुर्गा जाट बम्बलू निवासी रामरतन जाट की पुत्री थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब वह लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। गिरने से उसे सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद दुर्गा को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।
ये भी पढ़ें- राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ का जालोर दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा और नशामुक्ति पर जोर
व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइब्रेरी और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। हालांकि प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना माना जा रहा है, फिर भी पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और घटनास्थल का मुआयना किया गया है।परिजनों ने दुर्गा के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शव को बिना पोस्टमार्टम ही ले जाया गया।पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मृतका दुर्गा जाट बम्बलू निवासी रामरतन जाट की पुत्री थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब वह लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। गिरने से उसे सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद दुर्गा को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ का जालोर दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा और नशामुक्ति पर जोर
व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइब्रेरी और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। हालांकि प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना माना जा रहा है, फिर भी पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और घटनास्थल का मुआयना किया गया है।परिजनों ने दुर्गा के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शव को बिना पोस्टमार्टम ही ले जाया गया।पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।