{"_id":"690832100d48c997800f5025","slug":"bikaner-army-soldier-murdered-in-sleeper-coach-coach-attendants-attack-soldier-with-knife-soldier-dies-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3586059-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: कोच अटेंडेंट ने चलती ट्रेन में सैन्य जवान को चाकू मारा, मौके पर हुई मौत के बाद मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: कोच अटेंडेंट ने चलती ट्रेन में सैन्य जवान को चाकू मारा, मौके पर हुई मौत के बाद मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 03 Nov 2025 11:33 AM IST
सार
कल देर रात चलती ट्रेन में कोच अटेंडेंट से हुए विवाद के बाद उसने सैन्य जवान पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
छिंदवाड़ा हत्या कांड का खुलासा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मूतवी एक्सप्रेस में रविवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती ट्रेन में एक सैन्य जवान की चाकूबाजी में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुजरात निवासी जवान जिगर कुमार जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका कोच अटेंडेंट से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कोच अटेंडेंट ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में जिगर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Kota News: एक पल में छिन गई जिंदगी, आठ गोल्ड मेडल जीतने वाले राष्ट्रीय तीरंदाज की चलती ट्रेन से गिरकर मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना लूणकरणसर और बीकानेर स्टेशन के बीच हुई। जैसे ही ट्रेन बीकानेर पहुंची, घायल जवान को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि घटना के बाद कोच अटेंडेंट्स को निगरानी में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।