{"_id":"68ba7bc25154d44ae20ca826","slug":"bikaner-bjp-city-president-suman-chhajed-lashes-out-at-her-own-party-political-uproar-ensues-as-soon-as-the-post-goes-viral-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3368330-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: अपनी ही पार्टी पर बरसीं भाजपा शहर अध्यक्ष; पार्टी में मचा बवाल तो बोलीं- फेसबुक आईडी हुई हैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: अपनी ही पार्टी पर बरसीं भाजपा शहर अध्यक्ष; पार्टी में मचा बवाल तो बोलीं- फेसबुक आईडी हुई हैक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 05 Sep 2025 12:00 PM IST
सार
निगम प्रशासन की अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा शहर अध्यक्ष की फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद संगठन में हलचल मच गई। ये अलग बात है कि बाद में शहर अध्यक्ष ने फेसबुक पेज हैक होने की बात कहकर पोस्ट हटा ली।
विज्ञापन
भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने फेसबुक पर ऐसा तीर छोड़ा जो सीधे उनकी ही पार्टी के निगम प्रशासन पर जा लगा। उन्होंने शहर चलो अभियान की सूचना साझा करते हुए लिखा कि “शहर को नारकीय हालात की तरफ धकेलकर अब निगम प्रशासन जनता के बीच कैसे जाने की हिम्मत जुटाएगा?”
देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई और भाजपा संगठन में हलचल मच गई। कार्यकर्ता सकते में आ गए कि आखिर शहर अध्यक्ष ने खुलेआम निगम प्रशासन पर हमला क्यों किया। बढ़ते दबाव के बीच छाजेड़ ने पोस्ट हटा दी और सफाई दी कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई थी लेकिन सियासी गलियारों में सवाल अब भी गूंज रहा है कि ये वाकई हैकिंग थी या फिर बेबाक सच?
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: पीएम मोदी की मां पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर BJP में आक्रोश, राहुल गांधी का फूंका पुतला
गौरतलब है कि सुमन छाजेड़ अपनी निडर छवि के लिए पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। वे कई बार पार्टी नेताओं की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा चुकी हैं। अब यह पोस्ट भाजपा में अंदरूनी खींचतान और असंतोष की तस्वीर पेश करती दिख रही है।
लोगों का कहना है कि छाजेड़ ने शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस से भी ज्यादा मुखरता दिखाई है। ऐसे में चर्चा यह भी है कि क्या भाजपा शहर अध्यक्ष पार्टी के भीतर ही असली विपक्ष बनती जा रही हैं?
Trending Videos
देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई और भाजपा संगठन में हलचल मच गई। कार्यकर्ता सकते में आ गए कि आखिर शहर अध्यक्ष ने खुलेआम निगम प्रशासन पर हमला क्यों किया। बढ़ते दबाव के बीच छाजेड़ ने पोस्ट हटा दी और सफाई दी कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई थी लेकिन सियासी गलियारों में सवाल अब भी गूंज रहा है कि ये वाकई हैकिंग थी या फिर बेबाक सच?
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: पीएम मोदी की मां पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर BJP में आक्रोश, राहुल गांधी का फूंका पुतला
गौरतलब है कि सुमन छाजेड़ अपनी निडर छवि के लिए पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। वे कई बार पार्टी नेताओं की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा चुकी हैं। अब यह पोस्ट भाजपा में अंदरूनी खींचतान और असंतोष की तस्वीर पेश करती दिख रही है।
लोगों का कहना है कि छाजेड़ ने शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस से भी ज्यादा मुखरता दिखाई है। ऐसे में चर्चा यह भी है कि क्या भाजपा शहर अध्यक्ष पार्टी के भीतर ही असली विपक्ष बनती जा रही हैं?

वायरल होने के बाद पोस्ट हटाकर कहा- हैक हुई थी आईडी