{"_id":"687492cfea83992e0c0c2209","slug":"bikaner-horrible-road-accident-two-nursing-students-died-tragically-one-seriously-injured-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3165705-2025-07-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: भीषण सड़क हादसे में तीन नर्सिंग स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: भीषण सड़क हादसे में तीन नर्सिंग स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 14 Jul 2025 12:09 PM IST
सार
कल देर रात हुए सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन नर्सिंग छात्रों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन नर्सिंग छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा जोधपुर बाईपास रोड पर हुआ, जहां तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
Trending Videos
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 21 वर्षीय खुमानाराम, 24 वर्षीय अरविंद और एक अन्य युवक के रूप में हुई है, जो बीकानेर के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत थे। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: खानों की नीलामी में राजस्थान में देश में नंबर वन, एनओसी पर मामला अटका, 16 जुलाई को बड़ी बैठक
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीनों की ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी भिजवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण माना है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कार चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। तीन नर्सिंग छात्रों की असमय मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं कॉलेज में भी शोक की लहर दौड़ गई है।