{"_id":"68ee3970e45e26a8ba05dfe0","slug":"bikaner-husbands-brutality-on-karva-chauth-woman-salma-dies-after-being-injured-in-an-axe-attack-accused-mehtab-still-absconding-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3518080-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: निकाह करके जिंदगी साथ निभाने का था वादा, आपसी झगड़े में पत्नी को मारी कुल्हाड़ी, हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: निकाह करके जिंदगी साथ निभाने का था वादा, आपसी झगड़े में पत्नी को मारी कुल्हाड़ी, हुई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 14 Oct 2025 07:11 PM IST
सार
बीते शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच विवाद के दौरान कुल्हाड़ी से घायल महिला आज पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। आरोपी पति अब भी फरार है।
विज्ञापन
पत्नी को कुल्हाड़ी मारी, इलाज के दौरान हुई मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के भुट्टो का बास इलाके में पति-पत्नी के विवाद में घायल महिला सलमा बानो ने मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के परिजन आरोपी पति मेहताब की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
Trending Videos
घटना शुक्रवार शाम की है, जब मेहताब ने आपसी विवाद में सलमा बानो पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में सलमा गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि मेहताब ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि कोई उसकी चीख न सुन सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: ACB Rajasthan News: घूसखोर डॉक्टर के लॉकर में सोने के बिस्किट, बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपए
कुछ देर बाद पड़ोसियों ने खून देखा और सलमा को लहूलुहान हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां तीन दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद सलमा ने दम तोड़ दिया।
हमले के बाद आरोपी मेहताब फरार हो गया। मृतका के भाई असलम ने बताया कि सलमा के तीन छोटे बच्चे हैं। पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परिजन दो दिन पहले सदर थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक मेहताब की गिरफ्तारी नहीं होगी, पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।