{"_id":"68860c6a2be40766c0045a65","slug":"bikaner-news-anger-among-hindu-organizations-on-the-news-of-secret-conversion-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: गुपचुप धर्मांतरण की सूचना पर छापा, हिंदूवादी संगठनों में रोष; पुलिस बोली- कार्रवाई करेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: गुपचुप धर्मांतरण की सूचना पर छापा, हिंदूवादी संगठनों में रोष; पुलिस बोली- कार्रवाई करेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 27 Jul 2025 04:54 PM IST
सार
Bikaner: सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि धर्मांतरण और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर मौके से धार्मिक साहित्य व प्रचार सामग्री बरामद की गई है। पूछताछ जारी है, और यदि धर्मांतरण की पुष्टि होती है तो संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
छापा मारने पहुंची पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीकानेर शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती में कथित रूप से गुपचुप तरीके से धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने रविवार को एक मकान पर छापा मारा। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा की आड़ में कुछ लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था और कथित तौर पर हथियार उठाने जैसी भड़काऊ बातें भी की जा रही थीं।
Trending Videos
सूचना के आधार पर कार्रवाई
हिंदू जागरण मंच के संयोजक कैलाश भार्गव ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि रंगोलाई महादेव मंदिर के सामने स्थित बस्ती में अजीत कुमार नामक व्यक्ति गरीब और भोले-भाले लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा है। रविवार को संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जहां अजीत कुमार करीब 15–20 पुरुषों और महिलाओं के साथ मौजूद था। भार्गव ने आरोप लगाया कि अजीत कुमार लोगों से कह रहा था कि “हथियार उठाना ही एकमात्र रास्ता है, जीजस की शरण में आओ, वही तुम्हें बचाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वहां बाइबिल, ईसाई धर्म प्रचार से जुड़ी सामग्री और कुछ हस्तलिखित पर्चे भी पाए गए, जिनमें कथित रूप से भड़काऊ बातें लिखी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ पुरुषों व महिलाओं को हिरासत में लिया। सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि धर्मांतरण और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर मौके से धार्मिक साहित्य व प्रचार सामग्री बरामद की गई है। पूछताछ जारी है, और यदि धर्मांतरण की पुष्टि होती है तो संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुका है खुलासा
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले बंगलानगर क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लग सके। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।