{"_id":"68eca3ed52ca176fbd0b28d8","slug":"bikaner-news-driver-charred-to-death-as-car-catches-fire-after-collision-with-truck-on-bharatmala-road-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: भारतमाला रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में जिंदा जला ड्राइवर, दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: भारतमाला रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में जिंदा जला ड्राइवर, दो की मौत
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 13 Oct 2025 12:32 PM IST
सार
बीकानेर में भारतमाला रोड पर एक अर्टिगा आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद कार में लगी आग से चालक जिंदा जल गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
नापासर में भारतमाला रोड पर भीषण सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के नापासर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह भारतमाला रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में बाड़मेर से लूणकरणसर जा रही तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में तुरंत ही आग लग गई, जिससे कार चालक मौके पर ही जिंदा जल गया, जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति ने बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे के समय कार में कुल छह लोग सवार थे। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज पीबीएम अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही नापासर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: स्कूल में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, गहलोत बोले-यह कानून के खत्म होते इकबाल का नमूना
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार लूणकरणसर की थी। हादसे की वजह वाहन की गति और सड़क पर ट्रक की मौजूदगी बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
हादसे के समय कार में कुल छह लोग सवार थे। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज पीबीएम अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही नापासर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: स्कूल में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, गहलोत बोले-यह कानून के खत्म होते इकबाल का नमूना
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार लूणकरणसर की थी। हादसे की वजह वाहन की गति और सड़क पर ट्रक की मौजूदगी बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।