{"_id":"68f0b27447d89983ed00c607","slug":"bikaner-news-missed-selection-despite-good-marks-earlier-vikas-siyag-cracks-ras-2023-with-top-10-rank-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: पहली बार में अच्छे अंक आने के बावजूद नहीं हुआ था चयन, अबकि टॉप 10 में जगह बनाकर आरएएस बने विकास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: पहली बार में अच्छे अंक आने के बावजूद नहीं हुआ था चयन, अबकि टॉप 10 में जगह बनाकर आरएएस बने विकास
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 16 Oct 2025 02:24 PM IST
सार
आरएएस 2023 परीक्षा में चयनित हुए बीकानेर के विकास सियाग के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। एलडीसी के पद पर कार्यरत विकास ने बताया कि वे रोजाना 5-6 घंटे अध्ययन करते थे।
विज्ञापन
विकास सियाग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के विकास सियाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10वां स्थान हासिल किया है। उनकी सफलता की खबर से परिवार और गांव में खुशी की लहर है, वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Trending Videos
विकास के परिवार में तीन भाई हैं। एक भाई शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, जबकि स्वयं विकास भी वर्तमान में रणजीतपुरा स्कूल में एलडीसी के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता ट्रक ड्राइवर और किसान हैं, जबकि मां गृहिणी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बालोतरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर व स्कॉर्पियो में आमने-सामने की भिड़ंत, जिंदा जले 4 दोस्त
विकास ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी आरएएस परीक्षा दी थी। उस बार अच्छे अंक आने के बावजूद वे चयनित नहीं हो सके लेकिन हार नहीं मानी। वर्ष 2023 में दोबारा परीक्षा दी और इस बार टॉप-10 में जगह बना ली। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के समर्थन को दिया।
विकास ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कोलायत से प्राप्त की और आगे की पढ़ाई के लिए जोधपुर चले गए। बचपन से ही उनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का था। इसके लिए वे रोजाना 5 से 6 घंटे नियमित अध्ययन करते थे। एलडीसी में चयन होने के बाद भी उन्होंने आरएएस बनने का लक्ष्य नहीं छोड़ा और स्कूल की ड्यूटी के बाद हर दिन पढ़ाई जारी रखी।
विकास का कहना है कि अगर जुनून और दृढ़ संकल्प हो, तो कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है।