{"_id":"65f2eab46cde42c20c0bc4d8","slug":"bikaner-news-pregnant-woman-dies-due-to-doctor-negligence-2024-03-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner: डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने मोर्चरी के बाहर दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner: डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने मोर्चरी के बाहर दिया धरना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 14 Mar 2024 05:47 PM IST
सार
राजस्थान के बीकानेर जिले में गर्भवती महिला की लापरवाही के चलते मौत हो जाने की खबर सामने आई है। महिला के परिजनों और ग्राामीणों ने इस संबंध में पीबीएम की मोर्चरी के बाहर धरना लगा दिया है।
विज्ञापन
धरने पर बैठे परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीकानेर के पलाना पीएचसी में डॉक्टर पर गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही बरतने के कारण मौत के आरोप लगे हैं। महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजन पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालमदेसर मगरा निवासी राधा पत्नी सुखराम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे उपचार के लिए पलाना पीएचसी लेकर आए थे। जहां पर डॉक्टर ने राधा का परीक्षण के बाद उसको दवा और इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पीएचसी में तैनात महिला डाक्टर ने पीबीएम रेफर कर दिया। पीबीएम लाने के बाद डॉक्टरों ने राधा को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर के गलत इलाज के चलते राधा की मौत हुई है। ऐसे में राधा के इलाज में लापरवाही बरतने वाली डॉक्टर को तुरंत बर्खास्त किया जाए। परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए उसके किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक हम राधा का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे और न ही शव लेंगे।