{"_id":"68a9d07f26d34585b60754fe","slug":"bikaner-strictness-on-road-accidents-range-ig-hemant-sharma-issued-strict-orders-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3319197-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner: सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पहल शुरू,अब तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर पुलिस की होगी पैनी नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner: सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पहल शुरू,अब तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर पुलिस की होगी पैनी नजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 24 Aug 2025 09:07 AM IST
सार
Bikaner News : आए दिन होने वाले सड़क हादसों को लेकर चिंताए बढ़ रही हैं। बीकानेर रेंज में सड़क हादसों को रोकने के लिए पहल शुरू की गई है। तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालकों पर पैनी नजर रहेगी। इसको लेकर कड़ा आदेश जारी हुआ है।
विज्ञापन
बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा ने सड़क हादसों को रोकने के लिए जारी किया नया आदेश
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के बीकानेर रेंज में सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए कोशिशें और तेज कर दी गईं हैं। बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा ने सड़क हादसों को रोकने के लिए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में सख्त आदेश जारी किए हैं। पिछले दिनों बीकानेर सहित संभाग में हुए सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसके बाद रेंज आईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया है। आईजी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। थानाधिकारियों को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है।
स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे
हेलमेट और सीट बेल्ट चेकिंग अभियान को सख्ती से लागू किया जाएगा। तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी के लिए रडार और हेल्थलाइजर मशीन का उपयोग किया जाएगा। हाईवे व स्कूल-अस्पतालों के पास सुरक्षा बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Cabinet: जयपुर में 3700 करोड़ रुपये लागत से 95 एकड़ में बनेंगे राजस्थान मण्डपम और जीसीसी टावर
कार्रवाई की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी
इसके अलावा, सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने और ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्य करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को रोजाना की कार्रवाई की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। आदेशों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। आईजी शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि आदेशों की अवहेलना पर किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह पहली बार है, जब बीकानेर रेंज स्तर पर इतना व्यापक रोड सेफ्टी एक्शन प्लान लागू किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस अभियान से सड़क हादसों में कमी आएगी और आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Chittorgarh News: चंदेरिया थाने का एएसआई नौ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एसीबी ने पकड़ा
Trending Videos
स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे
हेलमेट और सीट बेल्ट चेकिंग अभियान को सख्ती से लागू किया जाएगा। तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी के लिए रडार और हेल्थलाइजर मशीन का उपयोग किया जाएगा। हाईवे व स्कूल-अस्पतालों के पास सुरक्षा बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Rajasthan Cabinet: जयपुर में 3700 करोड़ रुपये लागत से 95 एकड़ में बनेंगे राजस्थान मण्डपम और जीसीसी टावर
कार्रवाई की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी
इसके अलावा, सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने और ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्य करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को रोजाना की कार्रवाई की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। आदेशों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। आईजी शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि आदेशों की अवहेलना पर किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह पहली बार है, जब बीकानेर रेंज स्तर पर इतना व्यापक रोड सेफ्टी एक्शन प्लान लागू किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस अभियान से सड़क हादसों में कमी आएगी और आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Chittorgarh News: चंदेरिया थाने का एएसआई नौ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एसीबी ने पकड़ा