सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bikaner News ›   Bikaner News: Five-year-old innocent died after getting stuck in hydraulic gate of factory

Bikaner News: फैक्टरी के हाइड्रोलिक गेट में फंसकर पांच साल की मासूम की मौत; फैक्टरी प्रबंधन जांच के घेरे में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Mon, 21 Jul 2025 09:32 PM IST
विज्ञापन
सार

Bikaner News: बीकानेर में फैक्टरी के हाइड्रोलिक गेट में फंसकर पांच साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद फैक्टरी प्रबंधन जांच के घेरे में आ गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 

Bikaner News: Five-year-old innocent died after getting stuck in hydraulic gate of factory
फैक्टरी के हाइड्रोलिक गेट में फंसने से पांच साल की मासूम की मौत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक हृदय विदारक हादसा सामने आया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एस एस फूड्स नामक आलू-चिप्स निर्माण फैक्टरी में पांच साल की मासूम बच्ची की हाइड्रोलिक गेट में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान जूली के रूप में हुई है, जिसके माता-पिता इसी फैक्टरी में मजदूरी करते हैं।

loader
Trending Videos

 
खेलते-खेलते पहुंची गेट के पास, अचानक हुआ हादसा
घटना उस समय हुई जब जूली फैक्टरी परिसर में खेल रही थी और खेलते-खेलते हाइड्रोलिक गेट के पास पहुंच गई। अचानक गेट एक्टिव हो गया और बच्ची उसके बीच में फंस गई। भारी दबाव के चलते बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद मजदूर कुछ समझ पाते उससे पहले ही जूली ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बच्ची खून से लथपथ हो गई और फैक्टरी में अफरातफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Sirohi: बनास नदी में नहाने गए माउंटआबू के दो युवकों की डूबने से मौत, आपदा प्रबंधन टीम ने रातभर चलाया रेस्क्यू
 
शव भेजा गया मोर्चरी
घटना की सूचना मिलते ही सीओ विशाल जांगीड़ और बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली गई है। मामले की विधिवत जांच शुरू कर दी गई है।
 
फैक्टरी परिसर में पसरा मातम
मासूम जूली की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फैक्टरी में भी मातम का माहौल है और मजदूरों के बीच गहरी पीड़ा और आक्रोश देखा जा रहा है। मृतका के माता-पिता भी वहीं काम करते थे और काम के दौरान ही उनकी मासूम बेटी की जान चली गई।
 
सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर उठे सवाल
इस हादसे ने फैक्टरी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय मजदूरों और निवासियों का कहना है कि फैक्टरी में सुरक्षा उपायों का पालन नहीं किया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बच्चों की फैक्टरी परिसर में आवाजाही कैसे हो रही थी और हाइड्रोलिक गेट जैसे खतरनाक स्थान तक मासूम कैसे पहुंच गई?

यह भी पढ़ें- Bikaner News: एनएसयूआई का हाईवे पर उग्र प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग पर पुलिस से तीखी झड़प
 
फैक्टरी प्रबंधन जांच के घेरे में
पुलिस द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन की भूमिका की गहन जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि क्या गेट की सुरक्षा प्रणाली में कोई तकनीकी खामी थी या मानवीय लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। इसके साथ ही यह भी जांच का विषय है कि बाल सुरक्षा के नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed