{"_id":"68aea35dc515cf152802260e","slug":"bikaners-para-archer-shyamsundar-swami-made-it-to-the-finals-of-the-world-ranking-tournament-the-title-match-will-be-against-france-on-august-30-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3332803-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: पैरा आर्चर स्वामी ने वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह, अब 30 को फ्रांस से मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: पैरा आर्चर स्वामी ने वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह, अब 30 को फ्रांस से मुकाबला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 27 Aug 2025 04:58 PM IST
विज्ञापन
सार
बीकानेर के पैरा आर्चर श्यामसुंदर स्वामी ने चेक गणराज्य में चल रहे वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है। अब फाइनल मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा।

बीकानेर के पैरा आर्चर श्यामसुंदर स्वामी ने जीता मुकाबला।
विज्ञापन
विस्तार
बीकानेर के पैरा आर्चरी के अंतरराष्ट्रीय सितारे श्यामसुंदर स्वामी ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। चेक गणराज्य में चल रहे वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में श्यामसुंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

Trending Videos
टूर्नामेंट के प्रारंभिक दौर में ही श्यामसुंदर ने अपने सटीक निशानों से विरोधियों को चौंका दिया। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने इटली के खिलाड़ी को 138-142 अंकों से हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी को 142-145 अंकों से शिकस्त देकर आगे बढ़े। सेमीफाइनल मुकाबला भारत के ही तोमन कुमार से था, जो बेहद रोमांचक रहा। लेकिन श्यामसुंदर ने दबाव में भी संयम बनाए रखा और 141-148 अंकों से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट पक्का किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनल मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा, जिसमें श्यामसुंदर का सामना फ्रांस के खिलाड़ी से होगा। खेल प्रेमियों की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं, वहीं बीकानेर में उनके समर्थक और परिवारजन इस ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी बनने को उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों के लिए सरकार की नई डॉग पॉलिसी, 6 महीने से छोटे पिल्लों की नसबंदी पर रोक
श्यामसुंदर स्वामी इससे पहले थाईलैंड एशिया कप में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। उनके शानदार प्रदर्शन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान और मजबूत की है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे बीकानेर और राजस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई है। खेल प्रेमियों का कहना है कि श्यामसुंदर ने साबित कर दिया है कि कठिनाइयों के बावजूद अगर जुनून और मेहनत हो तो बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: अब कफ सिरप खरीदने पर देना होगा फोन नंबर – ICMR रिपोर्ट में बड़ा खुलासा