{"_id":"674d4dc4bd8ad4082d0cad05","slug":"bundi-unidentified-youth-created-ruckus-in-hindoli-late-night-broke-glass-panes-of-a-dozen-vehicles-2024-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi : हिंडोली में देर रात अज्ञात युवकों ने मचाया उत्पात, दर्जनभर गाड़ियों के शीशे तोड़े, तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi : हिंडोली में देर रात अज्ञात युवकों ने मचाया उत्पात, दर्जनभर गाड़ियों के शीशे तोड़े, तलाश में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 02 Dec 2024 11:33 AM IST
सार
हिंडोली थाना क्षेत्र में कल देर रात अज्ञात युवकों ने उत्पात मचाते हुए कस्बे के वार्ड नंबर 14 व बाबा हाड़ा की गली में कुल एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।
विज्ञापन
बदमाशों ने गाड़ियों के शीशे तोड़े
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के हिंडोली कस्बे में कल देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने वार्ड नंबर 14 और बाबा हाड़ा की गली में खड़ी करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सुबह जब लोग जागे, तो क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर आक्रोश और चिंता का माहौल बन गया।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलते ही हिंडोली थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला नशे में धुत युवकों द्वारा उत्पात मचाने से जुड़ा माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात बुलेट पर सवार युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए कस्बे के विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्रीय निवासियों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उत्पात मचाने वाले युवक जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। फिलहाल हिंडोली पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
थानाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही रात के समय अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करें।