सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Kota-based Couple Attacked in Bali, Passport and Belongings Stolen; Case Reached Human Rights Commission

Rajasthan News: बाली में कोटा निवासी दंपति पर हमला, पासपोर्ट और सामान लूटे; मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी/कोटा Published by: बूँदी ब्यूरो Updated Sun, 28 Sep 2025 11:25 PM IST
सार

Rajasthan News: बाली में कोटा निवासी दंपति से बाली में लूटपाट की वारदात हुई, जिसमें उनसे उनका कीमती सामान और पासपोर्ट छीन लिया गया। इस स्थिति में दंपति के भारत लौटने का रास्ता बाधित हो गया। इसे लेकर कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और विदेश मंत्री के नाम पीड़ित दंपति को सहायता के लिए ज्ञापन भेजा है। 

विज्ञापन
Kota-based Couple Attacked in Bali, Passport and Belongings Stolen; Case Reached Human Rights Commission
बाली में लूटपाट के शिकार बने कोटा निवासी दंपति - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडोनेशिया के बाली में शुक्रवार रात राजस्थान के कोटा निवासी दंपति पर हमला कर लूट की वारदात हुई। पीड़ित सौरभ रानानी और उनकी पत्नी शिवानी से लुटेरों ने मोबाइल, नकदी और पासपोर्ट छीन लिया। घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई, लेकिन पुलिस ने केवल औपचारिकता निभाते हुए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। राहत की बात यह रही कि इस हमले में दोनों को चोट नहीं आई।
Trending Videos

 
पासपोर्ट छिनने से भारत वापसी पर संकट
लूट की इस वारदात ने दंपति के साथ-साथ उनके परिजनों को भी चिंता में डाल दिया है। बिना पासपोर्ट के उनकी भारत वापसी असंभव हो गई है। कोटा निवासी दंपति का भारत लौटने का टिकट 3 अक्तूबर का है। ऐसे में अब उनकी वापसी भारतीय दूतावास से मिलने वाले इमरजेंसी सर्टिफिकेट पर निर्भर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
लिफ्ट देने के बहाने किया हमला
सौरभ रानानी ने बताया कि शुक्रवार रात कुछ लोग लिफ्ट देने के बहाने उनके पास आए। उन्होंने लिफ्ट लेने से इनकार किया, तो बातचीत के दौरान हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। सौरभ को धक्का देकर गिराने की कोशिश की गई और उनके बैग, पैसे व मोबाइल छीन लिए गए। अचानक हुए इस हमले से दंपति के साथ मौजूद दो अन्य लोग भी सहम गए।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: किशोरी का पीछा कर गरबा पंडाल में घुसा नाबालिग, बताया झूठा नाम; सामान छीन बनाने लगा साथ चलने का दबाव
 
कांग्रेस नेता ने विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बूंदी निवासी और कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने पीड़ित सौरभ से दूरभाष पर बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारतीय दूतावास इस परिस्थिति में इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी कर सकता है। शर्मा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के नाम ज्ञापन भेजकर पीड़ित दंपति की तुरंत सहायता की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है।
 
दूतावास से मांगी तत्काल मदद
चर्मेश शर्मा ने विदेश मंत्रालय और बाली स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास से आग्रह किया है कि दंपति का पासपोर्ट छिन जाने के कारण तुरंत उन्हें इमरजेंसी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे समय पर भारत लौट सकें। वहीं, स्थानीय पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने और सामान बरामद करने में ढिलाई बरतने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।


यह भी पढ़ें- Rajasthan: कैबिनेट मंत्री की पत्नी व पूर्व मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर जिले में बवाल, आरोपी की तलाश तेज


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed