Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: NEET aspirant drowns in canal while washing hands, slips and dies during outing near Nanta bridge
{"_id":"694519eaabf84443b60e9022","slug":"a-neet-aspirant-drowned-while-out-with-his-friends-kota-news-c-1-1-noi1391-3750640-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: नीट की तैयारी कर रहे छात्र की नहर में डूबने से मौत, हाथ धोते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: नीट की तैयारी कर रहे छात्र की नहर में डूबने से मौत, हाथ धोते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Fri, 19 Dec 2025 05:40 PM IST
Link Copied
जिले में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र की नहर में डूबने से मौत हो गई। छात्र नहर में हाथ-मुंह धोने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। शुक्रवार को नगर निगम के गोताखोरों की टीम ने छात्र के शव को नहर से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। साथ ही पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।
कुन्हाड़ी थाना अधिकारी मांगीलाल यादव ने बताया कि मृतक छात्र लोकेश कुमार जयपुर का निवासी था, जो कि कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई, वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्र लोकेश पहले कोचिंग में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था लेकिन अभी हॉस्टल में रहकर सेल्फ स्टडी कर रहा था।
गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि यह हादसा गुरुवार देर शाम को सामने आया। उस दौरान सूचना मिलते ही नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अंधेरा होने और पानी का बहाव तेज होने की वजह से छात्र का कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नहर का पानी अस्थाई रूप से बंद करवाया गया। इसके बाद घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर छात्र का शव मिला, जिसे नहर से बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
सामने यह भी आया है कि छात्र लोकेश अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। इस दौरान नान्ता पुलिया के पास लोकेश ने स्कूटर रुकवाया और नहर में हाथ धोने के लिए उतर गया, तभी उसका पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। छात्र लोकेश नागौर निवासी एक छात्र के साथ पीजी में रह रहा था, वहीं उनके साथ रहने वाला एक अन्य छात्र बिहार का रहने वाला है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।