{"_id":"684587ac03bc91ed8e0cdd39","slug":"in-hindoli-town-a-gang-of-unknown-thieves-who-broke-into-houses-during-the-day-and-committed-robbery-was-exposed-and-the-main-accused-was-arrested-bundi-news-c-1-1-noi1383-3038009-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: हिण्डोली में दिनदहाड़े घर में घुसकर नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा, मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: हिण्डोली में दिनदहाड़े घर में घुसकर नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा, मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Mon, 09 Jun 2025 09:35 AM IST
सार
सूने मकान में दिनदहाड़े घुसकर चोरी करने के मामले में हिण्डौली थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उससे चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
photo
विज्ञापन
विस्तार
जिले के हिण्डोली कस्बे में दिन में घर में घुसकर नकबजनी करने वाली शातिर गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना भागीरथ पुत्र तीरथ (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
18 अप्रैल को फरियादी मिनट दुबे पुत्र गिरीश कुमार (उम्र 33 वर्ष) निवासी गबरी की घाटी, हिण्डोली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर 2:30 बजे तक घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरे की अलमारियों को तोड़ते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपये चुरा लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Kota News: गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक प्रभावित, कई ट्रेनें रास्ते में अटकीं
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन और थानाधिकारी सहदेव सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी भागीरथ को कोटा से गिरफ्तार कर लिया।
भागीरथ से पूछताछ के लिए उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उससे चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी के बारे में पूछताछ की जा रही है। साथ ही गिरोह में शामिल अन्य सहआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।