{"_id":"691559e02d30cd73c20bedd5","slug":"a-massive-fire-broke-out-in-a-junkyard-burning-scrap-worth-lakhs-to-ashes-seven-fire-engines-brought-it-under-control-after-a-lot-of-effort-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3623586-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: कबाड़ गोदाम में आग, लाखों का स्क्रैप जलकर राख, सात दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: कबाड़ गोदाम में आग, लाखों का स्क्रैप जलकर राख, सात दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 10:44 AM IST
सार
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां रातभर जुटी रहीं, लेकिन गुरुवार सुबह तक पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका। गोदाम में रखे पुराने टायर, प्लास्टिक और रबर के कारण आग तेजी से फैली।
विज्ञापन
कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अजमेर के श्रीनगर रोड स्थित नाका मदार क्षेत्र के नेहरू नगर में बुधवार देर रात एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि पास में स्थित एक और कबाड़ गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रातभर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी रही और गुरुवार तड़के तक भी पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका। हादसे में लाखों रुपये मूल्य का स्क्रैप जलकर खाक हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही शहर की फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। प्रत्येक गाड़ी ने दो-दो फेरे लगाकर पानी की बौछारें कीं। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी] क्योंकि गोदाम के अंदर पुराने टायर, प्लास्टिक और रबर का बड़ा जखीरा रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई और बुझाने के बाद भी धुएं के गुबार और रुक-रुक कर उठती लपटें राहत कार्यों में बाधा डालती रहीं।
रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास गोदाम से धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और कई लोगों ने पानी डालकर शुरुआती स्तर पर आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन तेज लपटों के आगे कोई प्रयास सफल नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- 78% मतदाताओं तक पहुंचा गणना प्रपत्र, झालावाड़ अव्वल, झुंझुनूं सबसे पीछे
अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ आग बुझाने के कार्य में फायर टीम की मदद की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर दिया ताकि कोई व्यक्ति आग के पास न पहुंचे। आग के कारण गोदाम में रखा कबाड़, पुराने टायर, लोहे और प्लास्टिक का सामान पूरी तरह जल गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी शॉर्ट सर्किट या लापरवाही से आग भड़की होगी। नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जो लाखों रुपये तक पहुंच सकता है। गुरुवार सुबह तक भी फायर कर्मी घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी करते रहे ताकि किसी भी तरह की पुनः आगजनी की संभावना न रहे। यह आगजनी घटना न केवल सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि इस बात की भी चेतावनी देती है कि कबाड़ गोदामों में अग्नि सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही शहर की फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। प्रत्येक गाड़ी ने दो-दो फेरे लगाकर पानी की बौछारें कीं। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी] क्योंकि गोदाम के अंदर पुराने टायर, प्लास्टिक और रबर का बड़ा जखीरा रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई और बुझाने के बाद भी धुएं के गुबार और रुक-रुक कर उठती लपटें राहत कार्यों में बाधा डालती रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास गोदाम से धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और कई लोगों ने पानी डालकर शुरुआती स्तर पर आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन तेज लपटों के आगे कोई प्रयास सफल नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- 78% मतदाताओं तक पहुंचा गणना प्रपत्र, झालावाड़ अव्वल, झुंझुनूं सबसे पीछे
अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ आग बुझाने के कार्य में फायर टीम की मदद की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर दिया ताकि कोई व्यक्ति आग के पास न पहुंचे। आग के कारण गोदाम में रखा कबाड़, पुराने टायर, लोहे और प्लास्टिक का सामान पूरी तरह जल गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी शॉर्ट सर्किट या लापरवाही से आग भड़की होगी। नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जो लाखों रुपये तक पहुंच सकता है। गुरुवार सुबह तक भी फायर कर्मी घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी करते रहे ताकि किसी भी तरह की पुनः आगजनी की संभावना न रहे। यह आगजनी घटना न केवल सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि इस बात की भी चेतावनी देती है कि कबाड़ गोदामों में अग्नि सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है।