Rajasthan Crime: नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चित्तौड़गढ़ में जंगल से जखीरा बरामद
Chittorgarh Crime: पुलिस ने बताया कि पहले कपासन आबकारी वृत्त में दर्ज प्रकरण में गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। अब नए जखीरे के आधार पर उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।
विस्तार
आबकारी विभाग ने चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध नकली शराब बनाने वालों पर लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने चंदेरिया थाना क्षेत्र के पारोली और बोरदा गांव के बीच जंगल और पहाड़ी इलाके में दबिश देकर भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री और तैयार शराब बरामद की। कार्रवाई के बाद मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
गुप्त सूचना पर की गई दबिश
आबकारी आयुक्त उदयपुर और जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। पहले से दर्ज एक प्रकरण की जांच के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह दबिश दी गई।
बड़ी मात्रा में नकली शराब और सामग्री जब्त
कार्रवाई के दौरान खदानों के गड्ढों में प्लास्टिक की तिरपाल से ढके कार्टून और कट्टों से नकली शराब बनाने का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। इसमें 180 एमएल के 6,600 खाली पव्वे, काउन्टी क्लब, व्हाइटलेस वोडका और राणा देशी शराब के करीब 25,750 नकली ढक्कन, काउन्टी क्लब व व्हाइटलेस वोडका के 24,988 नकली लेबल, 8,270 नकली होलोग्राम रोल, 96 पव्वों में भरी नकली शराब, विभिन्न कंपनियों की 410 पेटियां, दो लीटर ऐसेन्स, ग्लिसरीन, रंगयुक्त तरल पदार्थ, फूड कलर, सील, स्टाम्प पैड, नकली टैपरोल और शराब साफ करने का ब्रश आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली से उड़ाया, कमरे में मिली लाश, बंदूक से पेट में किया फायर
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से जुड़ाव की जांच
अधिकारी राजपुरोहित ने बताया कि इससे पहले कपासन आबकारी वृत्त में दर्ज प्रकरण में गिरोह के 5 आरोपियों प्रहलाद जायसवाल, रविन्द्र सिंह राठौड़, प्रकाश जाट, नरेन्द्र सिंह और रमेश अहीर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। अब नए जखीरे के आधार पर उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।
संयुक्त टीम ने की पूरी कार्रवाई
यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, सहायक आबकारी अधिकारी जगदीशराम विश्नोई, प्रहराधिकारी हेमराज जाट और श्रवणलाल मीणा सहित आबकारी जाप्ते ने मिलकर की। जब्त की गई सामग्री को कब्जे में लेकर आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘भारत की भी हो सकती है नेपाल जैसी हालत, वहां दौड़ाकर पीटे गए नेता’, गुढ़ा क्यों बोले ऐसा?
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.