{"_id":"68d8f15621f41b6863067545","slug":"alert-issued-for-protests-in-chittorgarh-chittorgarh-news-c-1-1-noi1392-3457358-2025-09-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में अलर्ट; सूरज माली हमले के विरोध में बेनीवाल के कूच की चेतावनी, वार्ता रही विफल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में अलर्ट; सूरज माली हमले के विरोध में बेनीवाल के कूच की चेतावनी, वार्ता रही विफल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़
Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 28 Sep 2025 09:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Chittorgarh News: सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सूरज माली पर हमला विधायक की शह पर हुआ है और इसमें उनके करीबी लोग शामिल हैं। उन्होंने मांग की कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो, मामले की जांच किसी बड़ी एजेंसी से कराई जाए। यदि सरकार ने अनसुनी की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ में पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चित्तौड़गढ़ के कपासन में युवक सूरज माली पर हुए हमले के विरोध में चल रहे धरने ने अब बड़ा रूप ले लिया है। बीती रात धरनास्थल पर सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंचे और चित्तौड़गढ़ कूच का आह्वान किया। इसके बाद जिला मुख्यालय पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए हैं। रविवार सुबह से ही कलक्ट्रेट परिसर के सभी रास्ते बंद कर बैरिकेडिंग कर दी गई है और अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल तैनात है।
Trending Videos
रात तक चला धरना, वार्ता बेनतीजा
शनिवार देर रात करीब 2.30 बजे तक कपासन में धरना जारी रहा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और प्रतिनिधि मंडल के बीच कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन किसी भी मांग पर सहमति नहीं बन पाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने आंदोलनकारियों से बातचीत की, मगर आर्थिक सहायता, आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच एजेंसी की मांगों पर समाधान नहीं निकला। अंततः रात में धरना समाप्त हुआ, लेकिन हनुमान बेनीवाल ने चेतावनी दी कि रविवार को चित्तौड़गढ़ कूच किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूरज माली पर हमले से भड़का मामला
मामला उस समय गरमाया जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तालाब को भरने की मांग उठा रहे युवक सूरज माली पर जानलेवा हमला किया गया। सूरज गंभीर रूप से घायल है और अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती है। हमले में उसे कई जगह गंभीर चोटें आई हैं, यहां तक कि 25 से ज्यादा फैक्चर और लिवर में सूजन की बात सामने आई है। इस वारदात के विरोध में कपासन में सर्व समाज का धरना शुरू हुआ, जिसे लेकर अब पूरे जिले का माहौल गर्मा गया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: किशोरी का पीछा कर गरबा पंडाल में घुसा नाबालिग, बताया झूठा नाम; सामान छीन बनाने लगा साथ चलने का दबाव
बेनीवाल का आरोप और चेतावनी
मीडिया से बातचीत में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सूरज माली पर हमला विधायक की शह पर हुआ है और इसमें उनके करीबी लोग शामिल हैं। उन्होंने मांग की कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो, मामले की जांच किसी बड़ी एजेंसी से कराई जाए और परिवार को उचित आर्थिक सहायता व नौकरी दी जाए। बेनीवाल ने कहा कि आंदोलनकारियों की मांगें वाजिब हैं और सरकार को इन्हें मानना होगा। यदि सरकार ने अनसुनी की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
रविवार को कपासन के पांच बत्ती चौराहे पर लोगों के एकत्र होने की सूचना के बाद प्रशासन ने चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता कर दिए। कलक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद कर दिए ताकि बड़ी संख्या में लोग परिसर में प्रवेश न कर सकें। उधर, बेनीवाल फिलहाल कपासन क्षेत्र में रुके हुए हैं और समर्थकों के साथ चित्तौड़गढ़ कूच की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: मेड़ता से भाजपा विधायक के चेहरे पर पोती गई कालिख, गरमाई सियासत; CM भजनलाल का दौरा हुआ था रद्द