सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Coronavirus: 52 students found corona infected in IIT Jodhpur Rajasthan

राजस्थान: आईआईटी जोधपुर में 52 विद्यार्थी पाए गए कोरोना संक्रमित

पीटीआई, जोधपुर Published by: Kuldeep Singh Updated Sat, 03 Apr 2021 11:37 PM IST
विज्ञापन
सार

  • अपने घरों से ऑनलाइन कक्षाएं पूरी करने के बाद ये विद्यार्थी अनिवार्य प्रयोगशाला सत्रों के लिए संस्थान में लौटे थे

Coronavirus: 52 students found corona infected in IIT Jodhpur Rajasthan
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के जोधपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रायोगिक कक्षाओं के लिए लौटे 52 विद्यार्थी पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

loader
Trending Videos


उन्होंने बताया कि अपने घरों से ऑनलाइन कक्षाएं पूरी करने के बाद ये विद्यार्थी अनिवार्य प्रयोगशाला सत्रों में शामिल होने के लिए संस्थान में लौटे थे। उनमें से ज्यादातर गुजरात और ओडिशा के हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


आईआईटी प्रवक्ता अमरदीप शर्मा ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को पृथक-वास में भेज दिया गया है और उन्हें आईआईटी छात्रावासों में एक में ठहराया गया है। प्रवक्ता के अनुसार सारी कोविड-विरोधी एहतियात बरती जा रही हैं।

बता दें कि जोधपुर आईआईटी के लगभग 25 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संस्थान के जी-3 ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। जबकि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए सभी छात्रों को आइसोलेशन केंद्र में ले जाया गया।आईआईटी, जोधपुर के 25 छात्रों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी जिस्ट्रार अमरदीप शर्मा ने दी थी।

उन्होंने बताया कि इन संक्रमित विद्यार्थियों के संपर्क में आये अन्य छात्रों तथा शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए दो छात्रावास भवन आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से सिर उठाने के बीच आईआईटी प्रशासन परिसर से संक्रमण को दूर रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed