सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   70 crore approved for 32 hospitals but construction stalled due to non-availability of land even after 3 years

Dausa News: 32 अस्पतालों के लिए 70 करोड़ मंजूर, लेकिन 3 वर्ष बाद भी जमीन नहीं मिलने से निर्माण अटका,

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Fri, 12 Dec 2025 09:45 PM IST
सार

Dausa News: 

दौसा जिले में चिकित्सा सुविधाओं के लिए स्वीकृत 70.38 करोड़ रुपये जमीन न मिलने के कारण वर्षों से अटके हैं। कई स्थानों पर भूमि गहरी, विवादित या अतिक्रमणग्रस्त है। कई पीएचसी-सीएचसी भवनों का निर्माण शुरू नहीं हो सका, और सरकार अब वैकल्पिक जमीन तलाश रही है।

विज्ञापन
70 crore approved for 32 hospitals but construction stalled due to non-availability of land even after 3 years
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिले में आमजन को सरकार ने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 32 कस्बों व गावों में अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों के नए भवन बनाने के लिए 70.38 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, लेकिन अस्पताल भवनों के निर्माण के लिए जमीन ही नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हुए। ये राशि कहीं दो साल से और कहीं तीन साल से जमीन के इंतजार में पड़ी है। हालात ये हैं कि कई स्थानों पर प्रशासन ने जमीन भी आवंटन कर दी, लेकिन वहां से प्रसाशन अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है।

Trending Videos


एईएन एनएचएम मोहन महावर ने बताया कि कई ऐसे स्थान हैं जहां जमीन गड्ढों में आवंटित कर दी है। ऐसी स्थिति में भवन नहीं बन पा रहे और ज्यादातर चिकित्सा संस्थान पुराने भवन व एक एक कमरों में चल रहे हैं। इनमें ज्यादातर संस्थान तीन साल पहले कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में क्रमोन्नत हुए थे। बांदीकुई के उप जिला अस्पताल के लिए बाईपास पर जमीन आवंटित कर दी। सरकार ने इसके लिए 4093 लाख रुपये भी स्वीकृत कर दिए और उसकी चारदीवारी भी करा दी गई। लेकिन दूरी के विरोध के कारण उसे शहर में बनाने की मांग को लेकर निर्माण शुरू नहीं हो सका है। अब आबादी क्षेत्र में दूसरी जमीन की तलाश की जा रही है, जिससे उसे आवंटित कराया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


बांदीकुई के देलाडी पीएचसी के लिए जो जमीन आवंटित की है, वह 15 फीट गहरी है। इसके लिए 143 लाख मंजूर हुए हैं, लेकिन मिट्टी भराव होने के कारण खर्चा अधिक आएगा। लालसोट के सोनड़ में सीएचसी के लिए 3 साल पहले 536 लाख और सिकराय के बहरांवड़ा में इसी साल 832 लाख रुपये का बजट भी आवंटित हो गया, लेकिन भवन निर्माण के लिए जमीन ही नहीं है।

महावर ने बताया कि लालसोट की इंदावा पीएचसी भवन के लिए 159 लाख तो मंजूर कर दिए, लेकिन अभी जमीन का डिमार्केशन ही नहीं हो पा रहा है। जबकि सिकराय के कालाखो में 159 लाख के पीएचसी भवन के लिए जो जमीन आवंटित की है, वहां भवन निर्माण नहीं किया जा सकता। महवा के गहनोली में पीएचसी के लिए 159 लाख स्वीकृत हो चुके हैं, लेकिन आवंटित जमीन से प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है। वहीं दौसा विशनपुरा में 159 लाख के पीएचसी भवन के लिए चिकित्सा विभाग ने वर्क विड्रॉ कर लिया है। लालसोट के शाहपुरा की पीएचसी के लिए 3 साल पहले 143 लाख मंजूर हुए, लेकिन अभी तक जमीन आवंटित नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: झुंझुनूं में सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गांव, दो लोगों की मौत; दो गंभीर घायल

महावर ने बताया कि बांदीकुई में दूसरी जमीन आवंटित कराने की प्रक्रिया चल रही है। जबकि अभी जहां सीएचसी व पीएचसी के लिए जमीन आवंटित नहीं हुई है, उसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जो राशि स्वीकृत हुई है वह लैप्स नहीं होगी, जिससे भूमि आवंटित होने के साथ ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कई जगह अतिक्रमण है तो प्रशासन के स्तर पर हटवाया जाएगा। जिन स्थानों पर डीप में जमीन दी है, अब उसकी लागत बढ़ गई है।

उन्होंने आगे बताया कि दौसा जिले में 55-55 लाख की राशि से बनने वाले दौसा ब्लॉक के मतबास, गोठड़ा, भूतौली, गणेशपुरा व हिंगोटिया, सिकराय के गिरधरपुर व पाडली, लालसोट के झेलमपुरा व बड़ागांव, महवा के ढिगरिया टप्पा, बांदीकुई के अलीपुर और नांगल राजावतान के बगपुरा में अभी तक जमीन आवंटित नहीं हुई है, जबकि इन्हें राशि स्वीकृत हुए 2 से 3 साल का समय हो चुका है। इसी प्रकार सिकराय के रामगढ़ में वर्क विड्रॉ कर लिया है।

वहीं, दौसा के कंवरपुरा के लिए भूमि की डबल सैंशन जारी हो गई। इसलिए अभी तक इसका निर्णय नहीं हो पाया है। मोरोली में आवंटित जमीन से अतिक्रमण नहीं हटा है। महेश्वरा खुर्द में तालाब क्षेत्र में भूमि आवंटित कर दी, जहां भराव क्षेत्र में भवन नहीं बन सकता। सिकराय के घूमना का सब सेंटर अब पीएचसी में क्रमोन्नत हो चुका है। इसकी राशि वर्ष 2023 में स्वीकृत हो गई, लेकिन भवन निर्माण नहीं हुआ और इसे क्रमोन्नत करने से अब भवन निर्माण अटक गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed