सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: 79,320 voters removed across five assembly constituencies, highest cut in Congress MLA’s area

Dausa News: पांच विधानसभा क्षेत्रों से 79,320 मतदाताओं के नाम कटे, कांग्रेस विधायक के क्षेत्र से सबसे ज्यादा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Tue, 16 Dec 2025 11:33 PM IST
सार

दौसा में कराए गए एसआईआर की ASD ड्राफ्ट सूची जारी की गई है, जिसमें 79 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा नाम कांग्रेस विधायक के क्षेत्र से कटे हैं, वहीं सबसे कम कटौती बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में कराए गए विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मंगलवार को ASD (एब्सेंट, शिफ्टेड और डेड) मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची जारी कर दी गई है। इसके अनुसार दौसा जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों से कुल 79 हजार 320 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं।
Trending Videos


SIR से पहले जिले में 12 लाख 50 हजार 802 मतदाता पंजीकृत थे। पुनरीक्षण के बाद अब जिले में 11 लाख 71 हजार 482 मतदाता शेष रह गए हैं। कटे हुए नामों में सबसे अधिक 49 हजार 864 मतदाता स्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट पाए गए, जबकि 15 हजार 186 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी थी। इसके अलावा 9 हजार 296 मतदाता संबंधित पते पर अनुपस्थित मिले, 4 हजार 488 डबल वोटर पाए गए और 486 नाम अन्य कारणों से हटाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस विधायक के क्षेत्र में कटे सबसे ज्यादा नाम

गहन पुनरीक्षण में कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा के निर्वाचन क्षेत्र दौसा में सर्वाधिक 20 हजार 624 मतदाताओं के नाम कटे हैं। इसके बाद भाजपा विधायक विक्रम बंशीवाल के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में 18 हजार 740 नाम हटाए गए। वहीं सबसे कम कटौती बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में हुई, जहां भाजपा विधायक भागचंद टांकड़ा के क्षेत्र से 11 हजार 719 मतदाताओं के नाम कटे हैं।

ये भी पढ़ें: Kota News: पुलिस ने 12.21 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ जलाए, जांच में लापरवाही पर एसएचओ लाइन हाजिर

विधानसभावार स्थिति

बांदीकुई विधानसभा
SIR से पहले: 2,29,838
नाम कटे: 11,719
अब शेष: 2,18,119

महवा विधानसभा
SIR से पहले: 2,28,832
नाम कटे: 12,734
अब शेष: 2,16,098

सिकराय विधानसभा
SIR से पहले: 2,76,630
नाम कटे: 18,740
अब शेष: 2,57,890

दौसा विधानसभा
SIR से पहले: 2,48,627
नाम कटे: 20,624
अब शेष: 2,28,003

लालसोट विधानसभा
SIR से पहले: 2,66,875
नाम कटे: 15,503
अब शेष: 2,51,372

जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची की दो प्रतियां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई हैं। साथ ही मतदाता सूची में दावे-आपत्तियों और नए मतदाता पंजीकरण के लिए फॉर्म-6 प्रस्तुत करने की जानकारी भी दी गई है। 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक मतदाता अपने नामों को लेकर दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया गया है। पहले जिले में 1236 मतदान केंद्र थे। पुनर्गठन के बाद 185 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिससे अब जिले में कुल 1421 मतदान केंद्र हो गए हैं। अब किसी भी विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई मतदान केंद्र नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed